Connect with us

जोबट

जोबट – विधायक सेना महेश पटेल ने जोबट विधानसभा में 16:00 लाख 9हज़ार रुपए की लागत से विधुत डीपी का उद्घाटन करने पहुँची भाजपा की मोहन यादव सरकार पे खूब बरसी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – विधायक सेना महेश पटेल जोबट ब्लॉक के ग्राम पंचायत उँडारी में 4 लाख 61 हज़ार 688 रुपए , वही ग्राम पंचायत बडा गुडा 6लाख 2हजार 980 रुपए साथ ही ग्राम पंचायत पंचायत खुटाजा के ग्राम सिद्धगांव में 5 लाख 45 हजार 219 रुपए की लागत से विद्युत डीपी विस्तार लाइन का उद्घाटन करने पहुँची विधायक सेना महेश पटेल का ग्रामीणजनों के द्वारा विधायक को क़ुकुम तिलक फूल माला ढोल धामके से स्वागत किया गया विधायक सेना महेश पटेल ने ग्रामीण जनों के साथ मिल कर डीपी का उद्घाटन करने के बाद !! ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए भाजपा की मोहन यादव सरकार पर खूब भड़कते हुए कहा की भाजपा राज्य में सरकारी अफ़सर भी बेलगाम है भ्रष्टाचार हो गए है प्रभारी मंत्री जब आती है सब झूट झूट बताते है मंत्री भी ख़ुश होकर पीठ थपथपा के जाते है उनको भी ज़मीनी हक़ीक़त का पता नहीं रहता है मेरे द्वारा प्रभारी मंत्री को भी क्षेत्र की समस्या को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया की आपके शासन में बैठे कर्मचारी आप से झूट बोलते है सब अच्छा अच्छा बता के गुमराह करते है जबकि जमीन हकीकत यह है की ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिषन अन्तर्गत बनाई पानी की टाँकिया अधिकारियों के द्वारा पूर्ण हो चुकी जानकारी दि जाती है तथा पेयजल सप्लाई हो रहा है जबकि सत्यता यह कि क्षेत्र में टंकीया अधुरी पडी है ओर जहा पूर्ण है वहा पर विधुत सुविधा नही तथा टयूबवेल बन्द है व कई स्थानों पर पाईप लाइन उखड गई हैं घटिया निर्माण के कारण टंकीया क्षतिग्रस्त है ओर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है योजनान्तर्गत भारी भष्टाचार कर ठेकेदारों को भुगतान किया गया है। विभाग की लापरवाही के कारण नल जल येाजना फेल हैं सत्यता हेतु मेरे पास विडियों फुटेज ग्रामीणों का बयान पेन डाªइव के माध्यम से उपलब्ध है प्रभारी मंत्री को मेरे द्वारा जानकारी दी गई है!! वही शिक्षा का का स्तर दयनिय है क्षैत्र कई शालाए क्षतिग्रस्त है भवन के अभाव है निजी मकान में विद्यालय संचालीत हो रही है आश्रम,छात्रावास हॉस्टल अधिक्षक कई वर्षो से एक ही स्थान पर कार्य कर के भ्रष्टाचार कर रहे है बच्चों को मिनु अनुसार समय समय पर भोजन व नाष्ता उपलब्ध नही करवा पा रहे है ओर अधिक्षक मुख्यालय पर रात्रि निवास भी नही कर रहे है परंतु कोई कार्यवाही नही की जाती है। उदयगढ़ ब्लॉक में  कन्या षिक्षा परिसर खुशलबर्डी हॉस्टल अधिक्षक के लापरवाही के कारण 110 छात्राए कम हो चुकी है क्योंकि वहा पर बच्चों को बैठने व्यवस्था तथा मिनुअनुसार भोजन नही दिये जाने से परिस्थिति उत्तापन हुई है अधिकारीयों द्वारा जाँच हो रही जानकारी दी जाती पर मोहन यादव की भ्रष्टाचारी सरकार में कर्मचारी भी लिप्त है सब यहाँ सेटल कर लिया जाता है बताया जाता है की कार्यवाही हो रही पर कार्यवाही किस तरह होती एक जीता जागता उदाहरण एक हॉस्टल का है एसडीएम मोहदय द्वारा जाँच कर हॉस्टल्स अधीक्षक को दोषी क़रार दिया जाता है कलेक्टर महोदय के द्वारा अधिक्षिका को निलंबन किया जाता है वही दो दिन पष्चात जिला परियोजना समन्वयक षिक्षा केन्द्र अलीराजपुर द्वारा निलबन से बहाल कर दिया जाता है, यह किस तरह की कार्यवाही की जा रही आप सब सोच सकते है!! जिला षिक्षा केन्द्र कार्यालय में एक माध्यमिक षिक्षक को नियम के विरूद्व अधिकारी के पद पर पदस्थ कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढावा दिए जा  रहा है उसके द्वारा शिक्षकों पर दबाव बना कर खेल सामग्री तथा अन्य सामग्री क्रय करने में भष्टाचार किया गया है मेरे द्वारा जिला अधिकारी को अवगत करवाया गया किन्तु आज तक उक्त अधिकारी के विरूद्व कोई कार्यवाही नही हुई साथ ही बिजली विभाग के द्वारा किसानो को  समय पर बिजली नहीं दी जा रही ना ही वाल्टेज सही से दिया जा रहा जिसके कारण विधुत मोटर जल रहे है !! साथ ही विधुत ट्रासफार खराब होने पर समय पर विधुत विभाग द्वार ट्रासफार उपलब्ध नही करवाये जा रहे है !! जिसके कारण किसान समय पर फसलों में पानी नही दे पा रहा है इस कारण फसले नष्ट हो रही है  ऐसी कई सिक़ायत मेरे द्वारा की गई पर कुछ हल होते हुए नहीं दिख रहा।दिखे भी कहाँ से अधिकारी कर्मचारी पे मंत्री जी आँख बंद कर भरोसा करते हुए उनकी पीठ जो थपथपा के जाती है यहाँ हमारा आदिवासी भाई बहन इस भाजपा सरकार से परेशान हो गया पर इस सरकार पे जूँ भी नहीं रेंग रही की हमारे भाइयो की तकलीफ़ तो सुने ये कहाँ से सुनेगी भी ये तो पूँजीपतियों की सरकार है लूट की सरकार है इसको कुछ फ़ारक नहीं पड़ रहा , कार्यक्रम को संबोधन के बाद स्वागत के लिए सभी का विधायक ने आभार माना बिजली डीपी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित उक्त पदाधिकारी ग्रामीण जन ब्लॉक अध्यक्ष कालू भाई मेहडा , वरिष्ठ नेता डॉ आराम पटेल , निहालसिंह भावर,सज्जन सिंह अजनार , सरदार सिंह अजनार , निर्मल सिंह (मोनू बाबा) ,सोनू वर्मा , ठाकुर सिंह बमनिया , रायसिंह मोहनिया चंदरसिंह , सरपंच भंगू भाई अजनार , लक्की राठौड़ , सिद्धगांव , बड़ागुड़ा , उँडारी के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – ग्राम बड़ी खट्टाली मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ ने मानाया भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय का 100वा जन्मदिन ।

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा चांदपुर मंडल में 25 दिसंबर वार बुधवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया ।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यालय पर हुई राय शुमारी , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती और पर्यवेक्षक सत्येन्द्र भुषणसिंह ने ली कार्यकर्ताओं से राय ।

झाबुआ7 hours ago

फुटपाथ और सड़क पर खड़े वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी

झाबुआ7 hours ago

झाबुआ – नेचरल ग्रीन पार्क ( गादिया ) कालोनी मे हुई चोरी की घटना ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!