अपना MP

साईकिल पर्यावरण मित्र है।जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता

Published

on

राष्ट्रीय खेल दिवस परका आयोजन

झाबुआ, 29 अगस्त 2020। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के तत्वाधान में “पंच-ज” अर्थात जल, जंगल, जमीन, जन और जानवर के संतुलित पर्यावरणीय विकास की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए जन अर्थात् जनता के अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने के उद्देश्य से ब्लबसपदह थ्वत भ्मंसजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द्र की जंयती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर से 15 साईकिल चालकों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम के सहआयोजकगण नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार एवं खेल और युवा विभाग मध्यप्रदेश शासन झाबुआ थे। जन स्वास्थ्य को बनाये रखने और कोरोना संक्रमण काल में हूमन एमूनिटी बढ़ाने तथा शरीर स्वस्थ्य रखने के लिये साईकिल चालन एक सर्वोत्तम खेल व्यायाम है। वर्तमान में साईकिल चालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया के निर्देशन में साईकिल चालन जागरूकता के लिये आयोजन किया गया। साईकिल यात्रा न्यायालय परिसर से होकर पुलिस लाईन के सामने से राजगढ़ नाका होते हुए राणापुर रोड तिराहा पर शहीद टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वेे पी.जी. काॅलेज के पास से राजवाड़ा होते हुए अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए बाजार से बस स्टैण्ड पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जेल तिराहे से होते हुए पुनः जिला न्यायालय परिसर में सभी साईकिल चालक एकत्रित हुए। स्वास्थ्य जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये झाबुआ के निवासियों को बहुत ही प्रेरक संदेश दिया गया। साईकिल पर्यावरण मित्र है। साईकिल चलाने से शरीर स्वस्थ्य रहता है कार्बन का उत्सर्जन नहीं होता जगह कम लगती है। दुर्घटना का खतरा भी नहीं के बराबर होता है। कार्यक्रम आयोजन में विशेष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा, एडीजे श्री सुनील मालवीय, सीजेएम श्री गौरव प्रज्ञानन, मजिस्टेªटगण श्री राजकुमार चैहान, श्री राजेन्द्र बर्मन, श्री हर्ष ठाकुर, श्री अंशुल जैन, सुश्री प्रतिभा वास्कले, सुश्री अंजलि सिंह, टेªनी जज श्री रवि तंवर, नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक सुश्री प्रीति, जिला खेल अधिकारी श्री विजय कुमार, अधिवक्ता श्री उमंग सक्सेना, एथलेटिक्स के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

Trending