अलीराजपुर – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया जा रहा है ताकि अपने घरों से वह दूर-दूर से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल तक आसानी से पहुंच जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह योजना बनाई गई है और इस योजना के चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हमारे बच्चे स्कूल पहुंच कर ना केवल शिक्षित हो रहे हैं बल्कि शासकीय सेवक बनकर देश और समाज का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उक्त बात अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाँदपुर में साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की एक समय था जब हम छोटे थे तो स्कूल भी बहुत दूर-दूर हुआ करती थी और हमें बहुत दूर तक पैदल चलकर स्कूलों में जाना पड़ता था जिसके चलते कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरा नहीं कर पाते थे और पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिससे आने जाने में ना केवल सुविधा प्राप्त होगी बल्कि अपनी पूरी पढ़ाई भी वह करेंगे , प्रदेश की सरकार बच्चों के उनकी शिक्षा के लिए कर रही है प्रोत्साहितकार्यक्रम कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुए न केवल हॉस्टल सुविधा छात्रवृत्ति निशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है बल्कि अच्छे और उच्च अध्ययन के लिए शासन की ओर से राशि भी दी जा रही है ताकि हमारे बच्चेडॉक्टर और इंजीनियर बन सके। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल भी मौजूद थे ।
बालिकाओं को हो रही असुविधाओं से करवाया अवगत – इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भदू भाई पचाया , विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया और ग्राम पंचायत सरपंच राजू मसानिया गोविंद राठौड़ ने बताया का स्कूल यहां हायर सेकंडरी स्कूल है, जिसमें कक्षा 9 वी से 12 वी के 490 बच्चों के लिए कक्षाएं संचालित की जा रही है, लेकिन चारदीवारी का निर्माण नहीं होने से स्कूल भवन और बच्चों की सुरक्षा खासकर बालिकाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है। स्कूल की छुट्टी होने के बाद यहां पशुओं और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। ग्राम विकास समिति चाँदपुर ने मंत्री से मांग की है कि बच्चों के हित में स्कूल परिसर की चारदीवारी निर्माण कराया जाए। नवीन भवन हेतु वर्तमान में नेता जी सुभाषचंद्र बोस कन्या छात्रावास हेतु नया भवन स्वीकृत करने की मांग की ओर बताया कि वर्ष 2006 से पुराने जर्जर सामुदायिक भवन में संचालित है। वर्तमान में 100 बालिका निवासरत है जिन्हें कई तरह से असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। यहा पानी की पर्याप्त सुविधा नही है। हाल ही में हायर सेकंडरी स्कूल में लगे हेण्डपम्प से पानी लेते है, भवन नही होने के कारण नही बाउंड्रीवाल है पीछे साइट खुल्ला मैदान है जिससे छात्राओं को असुरक्षित होने का भय हमेशा बना रहता है तथा अधिक कमरे न होने से छात्रों को सोने व पढने में बहुत परेशानी होती है। विभाग इस और ध्यान आकर्षित करे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि , शिक्षकगण और अभिभावकगण भी मौजूद थे , कार्यक्रम समाप्ति के बाद कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा 108 बच्चों को साइकिलों का वितरण किया गया बच्चों को साइकिल मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।