Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान और सांसद अनीता चौहान , जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने किया भूमिपूजन , 14 लाख २8 हजार रूपए की लागत से बनेगा चबूतरा , लगेगी भगवान बिरसा मुंडा और शहीद छीतूसिंह किराड़ की प्रतिमा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर –  देश की आजादी के लिए अनेक युवाओं ने अपने प्राणी की आहूति दी थी तब जाकर अंग्रेजो से हमे आजादी मिली, अनेक लोग आजादी के लिए लड़ते हुए वीर गति को प्राप्त हुए जो इतिहास में गुम हो गए है ऐसे ही आजादी के नायक भगवान बिरसा मुंडा जिन्होंने आजादी की लड़ाई के साथ साथ सनातन धर्म की रक्षा के लिए आवाज उठाई थी और इसीलिए झारखंड सहित पूरे देश में उन्हें भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाता है इस तरह आलीराजपुर जिले सोरवा क्षेत्र के नायक शहीद छीतूसिंह किराड़ ने भी देश की आजादी में अपना योगदान दिया था। ऐसे महापुरूषो का स्मरण युवाओं के बीच होता रहे इसी उददेश्य को लेकर आज विधायक निधी से 14 लाख 28 हजार रूपए की लागत से चबुतरे का निर्माण किया जा रहा है जहां पर दोनो महापुरूषो की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह बात केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने अस्पताल मार्ग स्थित शासकीय भूमि पर चबुतरा निर्माण के भूमिपूजन के दौरान कही। इस अवसर पर सांसद अनीता चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत, कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेड़ेकर, भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य किशोर शाह, जिला पंचायत सदस्य भदू भाई पचाया, एसडीएम तपीस पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेश सस्तीया, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवानसिंह चौहान मंचासीन थे। इसके पूर्व सभी अतिथियों ने गेती चलाकर विधि विधान से भूमिपूजन किया , क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबीनेट मंत्री चौहान ने कहा कि आलीराजपुर जिले में 3 हजार करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्य किए जा रहे है हाल ही में 172 गांव को दूसरे चरण में नर्मदा लिंक परियोजना से जोड़ा गया है जिसका लाभ यहां के रहने वाले निवासियों के साथ साथ किसानों को मिलेगा। केबीनेट मंत्री चौहान ने कहा कि विगत 5 वर्ष में आलीराजपुर में कांग्रेस का विधायक होने से आलीराजपुर विकास में पिछड़ गया और कोई भी जगह पर बिजली के ग्रीड नहीं लगने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब हमारे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जगह जगह बिजली के ग्रीड की स्थापना की जा रही है जिसके चलते आने वाले समय में किसानों को पर्याप्त बिजली मिलेगी। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेड़ेकर ने संबोधित करते हुए कहा कि आलीराजपुर जिले में विकास की अपार संभावनाए है और शासन प्रशासन मिलकर दूर दराज के गांवो में विकास आधारित कार्य करेंगे। उक्त कार्यक्रम आरईएस विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – ग्राम बड़ी खट्टाली मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ ने मानाया भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय का 100वा जन्मदिन ।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा चांदपुर मंडल में 25 दिसंबर वार बुधवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया ।

अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यालय पर हुई राय शुमारी , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती और पर्यवेक्षक सत्येन्द्र भुषणसिंह ने ली कार्यकर्ताओं से राय ।

झाबुआ8 hours ago

फुटपाथ और सड़क पर खड़े वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी

झाबुआ8 hours ago

झाबुआ – नेचरल ग्रीन पार्क ( गादिया ) कालोनी मे हुई चोरी की घटना ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!