Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर भवन के ऑडिटोरियम हॉल में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजन  ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान , पूर्व अलीराजपुर कलेक्टर शेखर वर्मा  के मुख्य अतिथि एवं कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर भवन के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया  , इस कार्यशाला में जिले में सुशासन के सपने का साकार करने एवं जिले के नागरिकों तक शासन की योजनाएं पहुंचाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों एवं अलीराजपुर को आजादी के 100 वे वर्ष तक विकसित अलीराजपुर के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार किए गए विजन दस्तावेज पर परिचर्चा एवं प्रेजेंटेशन प्रदर्शित की गई। कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने कार्यशाला की रूपरेखा बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी  जी की 100 वी जन्म जयंती के अवसर पर देश के साथ–साथ अलीराजपुर जिले में 19 दिसंबर 2024 से 24 दिसंबर 2024 तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।  जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला अधिकारियों के द्वारा एक लंबी मंथन प्रक्रिया के माध्यम से जिले की आकांक्षाओं , उम्‍मीदों एवं आवश्यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए एक प्रगतिशील विजन दस्तावेज बनाया गया है । इसका उद्देश्य भविष्य के अलीराजपुर की परिकल्पना करना एवं निश्चित भौतिक लक्ष्य के माध्‍यम से उस भविष्‍य को मूर्त रूप देना है ।

प्रभारी अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल ने जिले की सुशासन की बेस्ट प्रैक्टिस के बारे में बताया कि कलेक्‍टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार जिले के छात्रावासों में रहने वाले 20000 बालक बालिकाओं का मासिक स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करने के उद्देश्य से स्‍वास्‍थ्‍य पत्रक तैयार किए गए है । जिसके द्वारा सिकल सेल , कुपोषण , हीमोग्लोबिन जैसी मूलभूत जांच प्रत्येक माह की जा रही है । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने बताया कि इस प्रयास का शुरूआती परिणाम यह रहा है कि छात्रावासों के बालक बालिकाओं एवं अधीक्षकों में स्वास्थ्य के विषय में जागरूकता आई है एवं तुलनात्मक रूप से बीमार पड़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी भी आई है। श्री बघेल ने बताया कि जिले की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक सुंदरता को ध्‍यान में रखते हुए पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से नर्मदा बैक वाटर ट्रेक मथवाड क्षेत्र में खेरवाड़ा से जलसंधि तक प्रारंभ किया गया है जिसके माध्यम से जिले में आय के नए साधन एवं रोजगार की उपलब्धता बढी है ।

पूर्व कलेक्टर शेखर वर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि अलीराजपुर एक अनोखा जिला है जिसमें प्रकृति एवं संस्कृति का समागम देखने को मिलता है , उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किए गए प्रयासों के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री श्री चौहान के द्वारा शिक्षा , स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करने के लिए शासन एवं प्रशासन के मध्य समन्‍वय स्‍थापित कर सतत प्रयास किए जा रहे है। कार्यक्रम के अंत में अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हजरी बाई खरत , जनप्रतिनिधि श्री मकू परवाल, श्री जयपाल सिंह खरत, श्री गोविंदा गुप्ता , अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जोबट श्री अर्थ जैन , डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – ग्राम बड़ी खट्टाली मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ ने मानाया भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय का 100वा जन्मदिन ।

अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा चांदपुर मंडल में 25 दिसंबर वार बुधवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया ।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यालय पर हुई राय शुमारी , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती और पर्यवेक्षक सत्येन्द्र भुषणसिंह ने ली कार्यकर्ताओं से राय ।

झाबुआ7 hours ago

फुटपाथ और सड़क पर खड़े वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी

झाबुआ7 hours ago

झाबुआ – नेचरल ग्रीन पार्क ( गादिया ) कालोनी मे हुई चोरी की घटना ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!