Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रजापति समाज को मिले शासन की योजनाओं का लाभ , प्रतिनिधि मंडल ने की कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर से भेट ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – प्रजापति समाज के नव नियुक्त अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति ने समाज हित में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जाकर कलेक्टर से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या बताई। श्री प्रजापति ने बताया कि कुम्हार समाज के परिवारों का आर्थीक आय का स्त्रीत मिट्टी के बर्तन बनाने, इंट बनाने का होकर इससे ही परिवार का गुजर बसर चलता है। किन्तु कई योजनाओं का लाभ पात्र होने पर भी समाजजनों को नहीं मिल रहा है। इसके लिए विशेष कैंप लगवाने की आवश्यकता है ।

मंत्री सांसद हेल्पलाइन” से मिला मार्गदर्शन

समाज के अध्यक्ष धमेंद्र प्रजापति ने बताया कि समाज के एक परिवार ने “मंत्री सांसद हेल्पलाईन” पर सम्पर्क कर सहयोग चाहा, जिस पर हेल्पलाइन प्रभारी श्री गोविंदा गुप्ता द्वारा उस परिवार को सहयोग प्रदान करते हुए उनका पूरा काम तो करवा दिया, उसके साथ ही श्री गुप्ता ने सुझाव देते हुए हमें अवगत करवाया गया की कुम्हार समाज के सभी परिवार जो मिट्टी के बर्तन बनाने, ईंट बनाने या इस तरह के व्यापार से आजीविका संचालित करते है वे सभी परिवार “सम्बल योजना में पात्र है। इसके साथ हमें यह भी बताया गया की “सम्बल कार्ड” बनने के बाद सभी परिवार “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना” के तहत पात्रता पर्ची के लिए भी पात्र होकर इन परिवारों को शासन की योजना अनुसार निःशुल्क राशन भी प्राप्त होने लगेगा , प्रजापति समाजजनों ने बताया कि वर्तमान में उपरोक्त जानकारी के अभाव में हमारे कुम्हार प्रजापति समाज के कई परिवार ऐसे है जिन्हे ना तो सम्बल योजना का लाभ मिल रहा ना ही निःशुल्क राशन प्राप्त हो रहा है ।

दो दिवसीय कैंप जल्द ही लगेगे – कलेक्टर श्री बेडेकर

समाजजनों ने इस संबंध में आज समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने सौजन्य भेंट करते हुए निवेदन किया कि नगर पालिका के माध्यम से 2 दिवसीय शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। जिसके लिए समाज की ओर से स्थान और बैठक व्यवस्था आदि उपलब्ध करवा दी जाएगी।  उक्त कैंप में एक ही स्थान पर  सम्बल कार्ड के आवेदन आनलाईन करने के साथ उसे तत्काल अप्रूव करवा कर वही तत्काल “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन पर्चीया बनाने हेतु आवेदन करवाए जाए। जिससे सभी प्रजापति समाजजनों को शासन की मंशानुसार योजनाओ का लाभ भी मिलेगा और योजनाओं का क्रियान्वयन भी होगा , समाज के प्रस्ताव पर तत्काल जिला कलेक्टर श्री अभय बेडेकर जी द्वारा तत्काल समाधान के निर्देश देते हुए आश्वस्त किया कि जल्द ही समाज हित में उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा और शासन की हर योजना जिसमें समाजजन पात्र हैं, उन्हें लाभ दिलवाया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति के साथ सचिव मुकेश प्रजापति, उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति, महासचिव कैलाश प्रजापति, रवि प्रजापति, बालकृष्ण प्रजापति सहित कई समाजजन उपस्थित थे। सभी समाजजनों ने मंत्री श्री नागर सिंह जी चौहान, सांसद श्रीमती अनिता जी चौहान, मंत्री सांसद हेल्पलाइन के प्रभारी गोविंदा जी गुप्ता को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एवं कलेक्टर श्री बेडेकर साहब को त्वरित कार्यवाही हेतु दिए निर्देश पर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर12 hours ago

अलीराजपुर – ग्राम बड़ी खट्टाली मे भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओ ने मानाया भारत रत्न , पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेय का 100वा जन्मदिन ।

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा चांदपुर मंडल में 25 दिसंबर वार बुधवार को तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए भाजपा कार्यालय पर हुई राय शुमारी , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती और पर्यवेक्षक सत्येन्द्र भुषणसिंह ने ली कार्यकर्ताओं से राय ।

झाबुआ18 hours ago

फुटपाथ और सड़क पर खड़े वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही जारी

झाबुआ18 hours ago

झाबुआ – नेचरल ग्रीन पार्क ( गादिया ) कालोनी मे हुई चोरी की घटना ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!