Connect with us

झाबुआ

इंदौर पब्लिक स्कूल , झाबुआ में कक्षा बारहवीं के छात्रों का दीक्षांत समारोह आयोजित

Published

on

झाबुआ – इंदौर पब्लिक स्कूल , झाबुआ द्वारा शुक्रवार को  कक्षा 12वीं के छात्रों का दीक्षांत समारोह  हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन , हेड बॉय मास्टर रोहित चौबे , हेड गर्ल कुमारी चाहत भटेवरा , प्राचार्या प्रतिनिधि मास्टर असीम खान तथा कुमारी इशिता खेड़े द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
दीक्षांत समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि- आज हमारे छात्र अपने जीवन के एक महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर अन्य पड़ाव पर प्रवेश कर रहे हैं अतः उन्हें जीवन के आगामी पड़ाव को भी बखूबी पार कर उन्नति को प्राप्त करना चाहिए । तथा जीवन में आगामी वर्षों में लक्ष्य को हासिल करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में कक्षा 12वीं वाणिज्य के कक्षा अध्यापक अक्षय जैन द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों के साथ अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । विद्यालय की प्राचार्या द्वारा मिस्टर और मिस आईपीएस के लिए मास्टर रोहित चौबे तथा कुमारी चाहत भटेवरा को क्राउन पहनाकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मध्य में कार्यक्रम संचालक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के अत्यधिक उत्तर देने वाली विद्यालय की ही पूर्व छात्रा कुमारी इशिका खेड़े को प्राचार्या द्वारा पुरुस्कृत किया गया। प्राचार्या द्वारा छात्रों को पोर्टफोलियो तथा उपहार प्रदान कर , उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा कार्यक्रम में अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही। मंच संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शुभा गुप्ता तथा श्रीमती संजना राठौर द्वारा किया गया तथा आभार शिक्षिका श्रीमती संजना राठौर द्वारा व्यक्त किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!