झाबुआ/कुंदनपूर -कांग्रेसी कुशासन में भाई भतिजावाद, भ्रष्टाचार, भय, भूख, एवं बेराजगारी के साथ ही सडक,पानी,बिजली की जो परेशानियां जनता ने झेली थी उससे सिर्फ भाजपा की सरकार ने ही मुक्ति दिलाई- गुमानसिंह डामोर
हर परिवार को शिवराज सरकार ने दिया है लाभ- सूरज डामोर
कुंदनपुर में भाजपा के चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदे की शिवराजसिंह सरकार के द्वारा पिछले बरसों में जो विकास की गंगा बहाई है उससे हमारा प्रदेश विकसित प्रदेश बना है तथा कांग्रेसी कुशासन में भाई भतिजावाद, भ्रटाचार, भय, भूख, एवं बेराजगारी के साथ ही सडक,पानी,बिजली की जो परेशानियां जनता ने झेली थी उससे सिर्फ भाजपा की सरकार ने ही मुक्ति दिलाई है । समग्र विधानसभा क्षैत्र में आगामी पांच सालों में नर्मदा मेया का पानी घर घर एवं खेत खेत तक पहूंचाने की मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की योजना को अमली जामा पहिनाया जाने की कार्यवाही शुरू की गई है और वह दिन दूर नही जब झाबुआ जिसे कांग्रेसी शासनकाल में बेरोजगारी का पर्याय बना दिया गया था, मे तेजी से विकास की गंगा बहेगी तथा हर गा्रम स्तर पर लघु एवं कुटिर उद्योगों के माध्यम से जन जन को रोजगार दिये जाने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाना तथा कृषि आधारित रोजगार प्रकल्प मुहैया कराना हमारा संकल्प है। जिले में पर्याप्त रोजगार के अवसर पैदा किये जावेगें तथा पलायन से मुक्ति दिलाना हमारी प्राथमिकता रहेगी । कुंदनपुर को कुंदन की तरह विकसित किया जाना हमारा लक्ष्य है तथा अभी तक जो काम नही हो पाये थे उन्हे तेजी से पूरा करके हम पूरी विधानसभा को समृद्ध एवं विकसति बनाने में कोई कसर नही छोडेगें ।उक्त बात बुधवार को कुंदनपुर में भाजपा के चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने उपस्थित नागरिकों एवं गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री डामोर ने कहा कि प्रदेश मे चौथी बार फिर से शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है इसलिये नगर एवं पूरी विधानसभा के भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल पर अपना मत देकर प्रदेश एवं जिले को विकसति एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान एवं सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर श्रीमती सूरज डामोर ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा महिलाओ के हित में लागू की गई विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि हर परिवार व समाज हर वर्ग के आर्थिक उत्थान एवं विकास के लिये प्रदेश सरकार एवं केन्द्र की मोदी सरकार ने सैकडो योजनायें लागू की है । विशेषकर महिलाओं के लिये उज्जवला योजना में हर महिला के सशक्तिकरण को देखते हुए निुल्क गैस सिलेंडर एवं कनेकशन देने, महिलाओं को स्वास्थ्य सेवायें देने, के साथ ही महिला स्वावलम्बन योजना के साथ ही प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण के लिये लागू की गई योजनाओं, किसानों को शुन्य प्रतिशत दर पर ऋण दिये जाने, छात्राओं को गणवेश एवं साईकिले देने, लाडली लक्ष्मी योजना, सामूहिक विवाह मे दिये जाने वाले अनुदान, प्रसव पूर्व एवं प्रसव पशचात दी जाने वाली आर्थिक सहायता, महिला विधवा पेंशन,संबल योजना, उच्च शिक्षा के लिये छात्र-छात्राओं को सरकारी खर्च पर शहरों में अध्ययन के लिये भेजने आदि की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आज एक भी ऐसा परिवार नही है जिन्हे शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने लाभ नही पहूंचाया हो । इस अवसर पर भाजपा नेता थावरसिंह भूरिया, जिला महिला भाजपा मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती आरती भानपुरिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए झाबुआ विधानसभा क्षे त्र के अत्यन्त ही अनुभवी, कर्मठ, उच्च शिक्षित जीएस डामोर के चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबा कर उन्हे प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया ।
कुंदनपुर में भाजपा के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी जीएस डामोर, श्रीमतीर सूरज डामोर, श्रीमती आरती भानपुरिया, निर्मला अजनार, सहित बडी संख्या में कुंदनपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
निकाली गई जंगी वाहन रैली
कुंदनपुर में बुधवार को भाजपा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर तथा जन जन तक भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये जनजागृति के लिये भाजपा मंडल कुंदनप्रुर द्वारा विशाल दुपहिया वाहन रैली निकाली गई जिसमे सैकडो की संख्या में युवाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । पूरा कुंदनपुर भाजपा के घ्वज से सराबोर हो गया । कुंदनपुर में भाजपा की वाहन रैली ने एक रेकार्ड कायम किया । लोगों ने श्री डामोर को जन संपर्क के दौरान स्वागत करते हुए भाजपा को रेकार्ड मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया ।