DHAR

पर्यटन क्षेत्र में होगा मनरेगा तथा अन्य योजनाओं से काम पर्यटन संवर्धन अभिसरण परियोजना के संबध में बैठक सम्पन्न

Published

on

 धार 26 जुलाई 2021/ जिले में मांडव तथा अन्य पर्यटन स्थलों पर शासन की मनरेगा,जिला खनिज निधि ,सी एस आर फंड आदि योजनाओं से पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी तथा पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जा सकेगा। यह बात कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित पर्यटन संवर्धन अभिसरण परियोजना (टीपीसीपी) की बैठक के दौरान कही। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन स्थलों पर अभिसरण को मंजूरी दी गई है ,साथ ही प्रदेश के 10 जिलों को 30 लाख रुपये की राशि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी । बैठक में उन्होने इस योजना तहत अश्मधा फासिल्स पार्क में जीवाश्म संग्रहालय के नवीनीकरण तथा डायनासौर आधारित लेजर शो हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए । इस हेतु 7 दिवस में समिति गठित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।
     बैठक में बताया गया कि टीपीसीपी अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, जिला खनिज निधि, स्वच्छ भारत मिशन, एनआरएलएम, सांसद, विधायक निधि, सीएसआर फंड आदि में उपलब्ध राशि का अभिसरण किया जा सकेगा।
       इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, प्रभारी अधिकारी डीएसिटी प्रवीण शर्मा  सहित संबधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Trending