Connect with us

झाबुआ

सरकारी कार्यालयों में ताले तोड़ने वाले अज्ञात बदमाश डकैती की योजना बनाते हुए धराये

Published

on

झाबुआ- दिनांक 06 व 07 जनवरी 2022 की मध्य रात्री में खेल एवं युवा कल्याण विभाग कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, ग्रामीण आजिविका मिशन व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यालय, आईटीआई कॉलोनी झाबुआ में कार्यालय व आवास परिसर में अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर उनमें रखे सामान एवं फाईले अस्त-व्यस्त की गई व अलमारियों को भी खोलने का प्रयास किया गया। कार्यालयों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ था। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में 2,500/-रू. चोरी हुए थे। अज्ञात बदमाशों द्वारा रात्री में कार्यालयों के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। उक्त घटनाओं की सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा तत्काल एफएसएल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डॉग स्कॉट टीम को घटनास्थल पर भेजा गया एवं थाना प्रभारी कोतवाली को सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्त में लेने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ रात्री गश्त एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने के भी निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये। उक्त निर्देशों के पालन में कई पुलिस टीमें बनाई गई एवं पुलिस टीम सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुट गई। पुलिस टीमों द्वारा अपने विश्वसनीय मूखबीरों को भी इस कार्य हेतु लगाया गया। एक तरफ पुलिस टीमें कई सीसीटीव्ही फुटेज देखकर उसके आधार पर उन अज्ञात बदमाशों की पहचान कर रही थी एवं ये बदमाश वारदातों को अंजाम देकर किस तरफ गये इसका एक रूट बना रही थी। दूसरी तरफ पुलिस टीमे सक्रीय होकर गश्त एवं पेट्रोलिंग का कार्य भी कर रही थी ताकि वे अन्य कोई वारदात ना कर दे। दिनांक 08.01.2022 की रात्री में सूचना मिली कि कुछ लोग अनास नदी की पुलिया के निचे लूट-पाट करने के इरादे से बैठे है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली की पुलिस टीम तत्काल अनास नदी की पुलिया के पास पहुंची एवं वहां पर कुछ लोग पुलिया के निचे धारदार फालिया एवं लोहे की राड़ लेकर बैठे थे जिन्हे बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने में सफल रहा। उक्त पकड़े गये आरोपियों से अपना नाम पता पुछने पर अपना नाम चेतन, गुल्लु, राजेश एवं अजय पारदी होना बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पुछने पर उसका नाम रोहित पिता बलुडा पारदी निवासी सुवासरा जिला मंदसौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पहचान करने पर पुलिस टीम को पता चला कि ये वहीं बदमाश है जो कि सीसीटीव्ही फुटेज में दिखाई दे रहे थे। जिन्होनें सरकारी कार्यालयों में ताला-तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को थाने लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा सरकारी कार्यालयों में चोरी करना बताया।

आरोपियों के नाम :-

  1. चेतन पिता कालु पारदी उम्र 19 वर्ष निवासी मुरादपुर थाना जागर जिला गुना (गिरफ्तार)
  2. गुल्लु पिता हरिसिंह पारदी उम्र 18 वर्ष निवासी मुरादपुर थाना जागर जिला गुना (गिरफ्तार)
  3. राजेश पिता राजा पारदी उम्र 19 वर्ष निवासी मुरादपुर थाना धन्नावदा जिला गुना (गिरफ्तार)
  4. अजय उर्फ चंदन पिता बदाम पारदी उम्र 18 वर्ष निवासी बजरंग नगर थाना सालाखेड़ी जिला रतलाम (गिरफ्तार)
  5. रोहित पिता बलुडा पारदी निवासी सुवासरा जिला मंदसौर (फरार)

आरोपियों से जप्त सामग्री :-

  1. एक लोहे का फालिया
  2. एक लोहे का सरिया
  3. दो लकड़ी
  4. दो मोबाइल

सराहनीय कार्य में योगदान :-
संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि रामसिंह चौहान, उनि भारतसिंह नायक, सउनि जगदीश नायक, सउनि जितेन्द्र दोहरे, सउनि कमलकांत, प्रआर. 152 रमेश निनामा, प्रआर 411 रविन्द्र, आर. 524 मनोहर, आर. 100 मुकेश, आर. 202 महेन्द्र, आर. 30 गमतु का सराहनीय योगदान रहा। इसमें आर. 30 गमतु द्वारा रातभर बैठकर सीसीटीव्ही फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान करने में विशेष योगदान पाया गया। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर12 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट12 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ13 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ15 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ16 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!