Connect with us

झाबुआ

सर …मुझे भी शराब का व्यवसाय करना हैं……महीना बंदी देना होगी और आनंद की सहमति जरूरी होगी

Published

on

झाबुआ – आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली और आनंद के बढ़ते कद ने, जिले में अवैध शराब का कारोबार बहुत ही आसान हो गया है । जिले के गांव गांव फलियों फलियो में यह अवैध शराब आसानी से पहुंच रही है अवैध शराब से कार्रवाई के अभाव में युवा पीढ़ी शराब के सेवन से, दलदल मे धसती जा रही है और पुलिस व आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते यह व्यापार बहुत आसान और सुलभ हो गया । रही सही कसर जिले में आनंद के बढ़ते कद ने पूरी कर दी है । और इस कारण गांव के कई युवा जो किराना व्यापार और अन्य वयवसाय से जुड़े हुए हैं इन अवैध शराब माफियाओं के पास जाकर शराब के व्यापार के लिए निवेदन कर रहे हैं । और कह रहे हैं ….सर मुझे भी शराब का व्यवसाय करना है तो इन माफियाओं का कहना है कि महीना बंदी देना होगी और आनंद की सहमति भी जरूरी होगी । उनका कहना है कि आनंद द्वारा ही या उन्हीं के संरक्षण में यह व्यापार संचालित होता है और कार्रवाई के पहले उनके द्वारा सूचना भी दी जाती है इसलिए आनंद की सहमति जरूरी होगी । इस प्रकार यह जिला धीरे धीरे अवैध शराब माफियाओं के चुंगल में फसता जा रहा है साथ ही साथ युवा पीढ़ी भी अवैध शराब माफियाओं से गठजोड़ कर गांव गांव फलियो फलियो में शराब बेचने के लिए आतुर हो रही हैं । वहीं इन अवैध शराब माफियाओं द्वारा दिए जा रहे, इस आर्थिक लालच के कारण युवा पीढ़ी भी अपने शिक्षा को भी प्रभावित कर , नशे के चुंगल मे फसने की तैयारी कर रही हैं । आखिर क्यों अवैध शराब माफियाओं द्वारा आनंद को पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है वही आनंद द्वारा भी इन अवैध शराब माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण दिया जा रहा है और जिले में खुले रुप में अवैध शराब के व्यापार को छूट दे रखी है आखिर कौन है वह आनंद …क्या किसी राजनेता का रिश्तेदार है या फिर प्रशासनिक अधिकारी का वरदहस्त प्राप्त है या फिर कोई और……? आखिर क्यों पुलिस और आबकारी विभाग भी इस आनंद पर किसी की तरह की कोई कसावट या कार्यवाही नहीं कर पा रही है….? शासन प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के एजेंट आनंद पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और जिले को अवैध शराब माफियाओं के चुंगल से बचाया जाए , ताकि युवा पीढ़ी भटक.न जाए…।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

झाबुआ2 hours ago

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” के लिए 15 नवम्बर तक होंगे आवेदन देश की 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के मिलेंगे अवसर

झाबुआ2 hours ago

केन्द्रीय उर्वरक उडन दस्ता एवं जिला स्तरीय दल द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर उर्वरक विनिर्माण ईकाईयो के विरूध्द कार्यवाही

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास को चांदपुर क्षेत्र के सरपंचो , पटेलो एवं ग्रामीण वासियो ने सौपा ज्ञापन ।

झाबुआ3 hours ago

कलेक्टर श्री राजेश बाथम से प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की**12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित**कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में रतलाम पुनः उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस में सर्वोच्च स्थान पर***सीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनीसीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनी

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!