Connect with us

DHAR

स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ा सिविल हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मेले का विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने शुभारंभ किया

Published

on

विभिन्न रोगों के चिकित्सा परीक्षण के लिए उमड़ी भीड़, रक्तदान शिविर भी लगाया

जावरा मेले में 1425 मरीजो को लाभान्वित किया गया

रतलाम / पहला सुख निरोगी काया, स्वस्थ तन स्वस्थ मन के लिये अति आवश्यक हैशासकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल रही जिससे आमजन का विश्वास बढ़ता जा रहा है।उक्त विचार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल जावरा में आयोजित  स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। डॉ. पांडेय ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। जावरा स्वास्थ्य मेले में 1425 मरीजो को लाभान्वित किया गया इस दौरान श्री पवन सोनी, अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति उपस्थित रहे। डॉ. पांडेय ने कहा मानव जीवन मे पहला सुख निरोगी काया है, स्वस्थ तन रहेगा तो मन भी स्वस्थ होगा। आज देश मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य सुविधाओं में निरन्तर बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना महामारी में हम सबने मिलकर कोरोना का सामना किया और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं लोगो को प्रदान की है। जावरा विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का निरन्तर विस्तार हो रहा है। आगामी दिनों में नवीन महिला चिकित्सालय प्रारम्भ हो जाएगा। यहां दो आक्सीजन प्लांट स्थापित हो गए है। सेकड़ो प्रकार की जांच की अत्याधुनिक मशीन स्थापित हो गई है। प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों ने भी स्वास्थ्य सेवाओं की चिंता की है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार करोड़ो रूपए के कार्य चल रहे हैं। क्षेत्रवासियो की सुविधाओं के लिये नई बड़ी एक्स रे मशीन आ रही है।

मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसका महत्व बताया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अजहर अली ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से हेल्थ ऑयडी, आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाये जा रहे हैं। सभी बीमारियों की स्क्रीनिंग की जा रही । शुभारंभ अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, श्री पवन सोनी, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्रीमती पूनम पटवा अतिथि के तौर पर मंचासीन थे।

अतिथियो का स्वागत जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. अंकित विजयावत, श्री बसंतीलाल मईडा, श्री धर्मेंद्र भट्ट, श्री दीपक रावल, श्री गोपाल राठौर, विजयलक्ष्मी पंवार, किरण परिहार, खेरूनीशा खान, श्री भरत बिडवान, श्री राकेश चावरे आदि ने किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री मृगेंद्र सिसोदिया, श्री नन्दकिशोर महावर, श्रीमती सन्तोष शर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री रजत सोनी, सुमन मेहता, विद्या कांठेड़, श्री अजय सकलेचा, श्री देवेंद्र सिंह, श्री सोनू यादव, श्री शंकर चतवानी, श्री अजय सिंह, श्री मनोहर पांचाल, समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन श्री शैलेन्द्र कुमार दवे ने किया,आभार ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक पालड़िया ने माना।

स्वास्थ्य मेले में 245 लोगों की हेल्थ आईडी बनाई गई। 76 लोगों के आयुष्मान कार्ड, 129 मरीजों की सोनोग्राफी की गई। आयुष विभाग अन्तर्गत 251 मरीजों का उपचार किया गया। ईएनटी में 49 तथा दन्त रोग के 45 मरीजों की जांच की गई। बडावदा सेवा एवं रक्तदान संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर में 25 लोगों ने रक्तदान किया। 1080 मरीजों के ब्लड व यूरिन सेम्पल लिए गए। 36 मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। 69 व्यक्तियों की चर्म रोग की जांच कर उपचार किया गया। को-वैक्सीन अन्तर्गत 91 लोगों को टीका लगाया गया तथा 17 लोगों की ईसीजी की गई। मेले में 157 लोगों की शुगर जांच तथा 75 मरीजों के एक्सरे किए गए। 95 महिलाओं की जांच कर 2 महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढाया गाय। 248 लोगों का ब्लडप्रेशर चेक किया गया। मलेरिया रोग अन्तर्गत 26 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया।

आलोट में 1220 हितग्राहियों को मिला स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

जिले के आलोट के उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में 21 अप्रैल को स्‍वास्‍थ्‍य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1220 हितग्राहियों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान किया गया। उल्‍लेखनीय है कि स्‍वास्‍थ्‍य मेलों में सभी प्रकार के सामान्‍य एवं गंभीर रोगों की जॉच उपचार एवं औषधियों का वितरण किया जा रहा है तथा स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों एवं स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक व्‍यवहार एवं आचरण की जानकारी प्रदान की जा रही है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

सर्व सहमति से निर्विरोध राठौड़ समाज झकनावदा के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जितेंद्र राठौड़

jhaknawada petlawad2 hours ago

सर्व सहमति से निर्विरोध राठौड़ समाज झकनावदा के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जितेंद्र राठौड़*

झाबुआ20 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर22 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर22 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!