Connect with us

DHAR

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन……….. पेंशन प्रकरणों का समय पर निराकरण होने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा खुशी जाहिर की एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया

Published

on

 

झाबुआ। 30 अप्रैल, को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 10.05.2022 मंगलवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर जिला झाबुआ (आईएएस) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कलेक्टर जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा (आईएएस) ने माह अप्रैल, 2022 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए । श्री मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया आभार व्यक्त किया !
श्री मिश्रा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि वे पहली पारी में सम्पूर्ण उर्जा के साथ काम किया है । सेवानिवृत्ति के बाद दुगुनी उर्जा के साथ कार्य कर समय व्यतित करे । श्री मिश्रा ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे । उन्होंने कहा कि आप सेवानिवृत्ति के पश्चात प्राप्त होने वाली राशि अपने बच्चों और परिवार पर पूरी तरह से खर्च न करे आधी राशि अपने लिये बचत करके रखे रहे । कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है, जिसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी ।
जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने भी पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद हम सभी को अपना लक्ष्य समाजसेवा के साथ ही रचनात्मक कार्याे में लगाना चाहिये । सेवा निवृत्ति प्रत्येक शासकीय कर्मचारी के जीवन में आती है। श्री राठौर ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुसार प्रतिवर्ष सेवा निवृत्ति के माह में बेंकों के अपना जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना चाहिये ताकि समय पर समयबद्ध तरिके से पेंशन का आहरण नियमित रूप से होता रहे ।उन्होने जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के माध्यम से हर पेंशनर की समस्याओं का हल करने का वचन दुहराया तथा कहा कि हम सभी को संगठित रह कर अपने दायित्वों का निर्वाह करना चाहिये।
बंधन बैंक की ओर से श्री जयंत द्विवेदी के द्वारा पेंशनर को हाउस लोन फिक्स डिपाजिट बचत खाते में दी जाने वाली सुविधा एवं ब्याज दरों के संबंध में अवगत कराया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया । इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्रीमती सुरबाई मोरी भृत्य बीईओ रामा शब्बीर हुसैन शाकिर सशि बीईओ रानापुर श्री सुरेन्द्रसिंह मैडा सशि श्री जवरसिंह कटारा सशि श्री गवजी भगोरा सशि बीईओ थांदला श्रीमती मीना सिसोदिया एएनएम श्रीमती राजकुंवर चौहान स्वास्थ्य विभाग श्री रायसिंह मेडा पशु क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी श्री रतनसिंह बघेल सहा.संचालक कृषि विभाग श्री मदन भारती चेनमेन भू-अभिलेख सुश्री साधना चतुर्वेदी परि.अधि श्री खुमानसिंह बामनिया सहा.ग्रेड-3 मबावि श्री बाबु निनामा हेल्पर पीडब्ल्युडी झाबुआ श्री गोपालसिंह भूरिया सशि बीईओ मेघनगर को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड श्री मनोहरदास चौहान श्री दिनेश पारगी सहायक पेंशन अधिकारी श्री विकास बघेल सहायक कोषालय अधिकारी श्री मगनसिंह यादव श्री पुरूषोत्तम वर्मा सहा.ग्रेड-2 कोषालय झाबुआ श्री नगीन रावत उपसंचालक कृषि जिला झाबुआ श्री रतनसिंह राठौर अध्यक्ष जिला पेंशनर्स एसोसिएशन झाबुआ सहित श्री भैरूसिंह सोलंकी श्रीनाथसिंह चौहान पीडी रायपुरिया एजाज धारवी जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!