Connect with us

झाबुआ

सारंगी क्षेत्र में चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं चोरों से मोटर पंपबचाने के लिए रखवाली करनी पड़ रही है चोरों की गैंग किसानों के मोटर पंप को निशाना बना रही है। आए दिन क्षेत्र में घटनाएं हो रही है।

Published

on

पेटलावद से महेंद्र सिंह बाछीखेड़ा की रिपोर्ट

सारंगी क्षेत्र में चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं चोरों से मोटर पंप

बचाने के लिए रखवाली करनी पड़ रही है चोरों की गैंग किसानों के मोटर पंप को निशाना बना रही है। आए दिन क्षेत्र में घटनाएं हो। रही है।

परेशान किसानों ने दिया आवेदन

इन किसानों ने दिया चौकी पर आवेदन 1 भुर्जी पिता लूणा गामड़

कोटडा,2 श्रवण पिता कालू राम पाटीदार सारंगी ,3 बाबू पिता

कलजी मुनिया अमरहोली ,4 नंदा पिता नानुराम भुरीया कोटडा

किसान रखेतों की सिंचाई के लिए बोर, नहर में मोटर पंप लगा

रखते हैं। इन मोटर पंपों की मदद से वे सिंचाई करते हैं लेकिन

रात में बदमाश मोटर पंप चोरी कर रहे हैं। आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हंडै। ऐसे में किसानों के लिए अपनी फसलों की सिंचाई

करना मुश्किल हो गया है। इससे पूर्व पुलिस ने आस पास में

बदमाशीों की एक गैंग पकड़ी थी जिससे आधा दर्जन मोटर पंप बरामद हुए थे। उसके बाद कुछ समय के लिए घटनाओं पर

अंकुश लग गया था लेकिन फिर से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बीती रात एक घटना यह समस्या लगभग सभी थाना क्षेत्रों में निर्मित है। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश आसपास के गांवों के ही होते हैं। वहीं थानों की पुलिस सिर्फ मामला दर्ज करने में ही सिमटकर रह गई ै। बदमाश चुराए गए सभी पंपों को

इलेक्ट्रानिक दुकान में बेंच देते हैं। पंप चोरी की घटनाओं को

अंजाम देने वाले ज्यादातर बदमाश नशे के लिए इन घटनाओं को अंजाम दे रहे है

सभी फरियादियों ने स्वयं चौकी पर पहुंचकर रिपोर्ट में बताया कि बीती रात 2 से 3 बजे रेला बांध पर से चुपचाप मोटर चोरी करने का प्रयास किया यह की मोटर 3. 5 एचपी की थी कुछ व्यक्तियों ने आरोपी को चोरी करते हुए देख लिया और उन्हें रोकने का

प्रयास किया लेकिन आरोपी *पिकअप में बैठ गया था जिसका नंबर MP10G3220 है उसका चेहरा कोई भी नहीं देख पाया

लेकिन वहां मौजुद व्यक्तियों की समझदारी के कारण पिकअप

का रजिस्ट्रेशन नंबर ज्ञात हो गया और क्या पुलिस चोरों तक

पहुंचने में सफल हो पायंगे या नहीं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!