Connect with us

झाबुआ

त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में लापरवाही के कारण 8 सहायक अध्यापक , संविदा शिक्षक, हैडपंप तकनीशियन, स्थल सहायक लो.नि.वि निलंबित..

Published

on

झाबुआ – । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 30 जून के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत 8 सहायक अध्यापक , हैंडपंप टेक्नीशियन ,स्थल सहायक लोक निर्माण विभाग , संविदा शिक्षक द्वारा निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही और उदासीनता बरतने पर सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

1. श्री विजय कनेश सहायक अध्यापक शा.प्रा.वि.डोडवा फलिया खेडा माछलिया झीर , द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत रामा में मतदान दल क्रमांक 546 के साथ पी-2 के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री कनेश द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। 2. धनजी मकवाना सहायक अध्यापक शा.प्रा.वि.झेरीपाड़ा खवासा वि.थांदला द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत रामा में मतदान दल क्रमांक 638 के साथ पी-1 के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री मकवाना द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है।

3.श्री पीरसिंह वसुनिया सहायक अध्यापक प्रा.वि. बुचाडुंगरी संकुल प्राचार्य उ.मा.वि.समोई द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान दल क्रमांक 101 के साथ 2-बी के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री वसुनिया द्वारा निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। 4. अमरसिंह सिंगाड सहायक अध्यापक प्रा.वि. छायन चिचवन संकुल प्राचार्य उ.मा.वि.मोरडुण्डिया द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान अधिकारी को रिजर्व (2-बी) के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री सिंगाड़ निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। 5.रतिलाल पांचाल सहायक अध्यापक शा.प्रा.वि. छायन चिचवन संकुल केन्द्र उ.मा.वि.मोरडुण्डिया द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान दल क्रमांक 116 के साथ मतदान अधिकारी पी-2 के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री पांचाल़ द्वारा निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। 6. शक्तिसिंह डामर सहायक शिक्षक कन्या प्रा.वि.बावड़ी संकुल केन्द्र उ.मा.वि.बरवेट द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान दल क्रमांक 210 के साथ मतदान अधिकारी पी-ओ के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री डामर द्वारा निर्वाचन निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। 7. बाबुलाल परमार सहायक शिक्षक प्रा.वि.सुरडिया संकुल केन्द्र उ.मा.वि.कुन्दनपुर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान दल क्रमांक 32 के साथ मतदान अधिकारी पी-ओ के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री परमार द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है। 8. भारतसिंह भूरिया सहायक शिक्षक शा.प्रा.वि.डुंगलापानी संकुल केन्द्र हाई स्कूल माछलिया द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान दल क्रमांक 217 के साथ मतदान अधिकारी पी-1 के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री भूरिया द्वारा निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है।


त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में लापरवाही के कारण संविदा शाला वर्ग-3 धनसिंह भूरिया निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 30 जून के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत श्री धनसिंह भूरिया संविदा शाला वर्ग-3 प्रा.शा.नाथु फलिया कागलखों संकुल केन्द्र उ.वि.रामा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान दल क्रमांक 115 के साथ मतदान अधिकारी पी-3 के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री भूरिया द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है।

त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में लापरवाही के कारण स्थल सहायक लोक निर्माण अजीत डोडीयार निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 30 जून के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत श्री अजीत डोडियार स्थल सहायक लोक निर्माण विभाग थांदला द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत रामा में मतदान दल क्रमांक 28 के साथ मतदान अधिकारी 2-बी के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री डोडियार द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है।

त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में लापरवाही के कारण हेण्डपम्प तकनीशियन लोक स्वा.यां.विभाग पतीराम गौतम निलंबित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के आदेश दिनांक 30 जून के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत श्री पतीराम गौतम हेण्डपम्प तकनीशियन लोक स्वा.यां.विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ में मतदान दल क्रमांक 271 के साथ मतदान अधिकारी पी-3 के रूप में ड्यूटी लगाए जाने के पश्चात श्री गौतम द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरती जाकर निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहे है।

उपरोक्त सभी सहायक शिक्षक , संविदा शिक्षक, हैडपंप टेक्नीशियन , स्थल सहायक लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्वाचन जैसी महत्वपूर्ण ड्यूटी के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तथा सभी कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लघंन पाए जाने पर, सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ21 mins ago

बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कल्याणपुर56 mins ago

25 साल से फरार  10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द

झाबुआ2 hours ago

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मेघनगर से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना

झाबुआ2 hours ago

झाबुआ पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

झाबुआ3 hours ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!