(झकनावदा पुलिया से लगाकर झकनावदा हनुमान मंदिर तक रोड के खस्ताहाल रोज हो रही दुर्घटनाएं)
झकनावदा/पेटलावद:- झकनावदा मधुकन्या नदी के पुल से लगाकर झकनावदा हनुमान मंदिर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रोड के खस्ताहाल हो चुके हैं रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिन में बारिश का पानी भरा हुआ रहता है जिससे आए दिन दो पहिया वाहन चालको को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है इस रोड पर पानी निकास नहीं होने के कारण बारिश का पूरा पानी रोड पर ही भरा रहता है जिससे रोड का पूरा डामरीकरण निकल गया है विभाग द्वारा न तो इस रोड की देखरेख की गई ना हीं इस रोड की कभी मरम्मत की गई कई बार इसकी शिकायत विभाग के आला अधिकारियों को भी की गई एवं ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 181 पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई परंतु इसका निराकरण नहीं हुआ जनप्रतिनिधियों को भी कई बार अवगत करवा दिया जा चुका है परंतु कोई इस रोड की सुध लेने वाला नहीं है आला अधिकारी एवं विभाग के इंजीनियर से जब भी इस रोड संबंधित बात करना चाही तो सिर्फ एक ही जवाब आता है कि हमने इस रोड को पीडब्ल्यूडी के हैंड ओवर कर दिया है जिसके कागज हमने भोपाल भेज दिए हैं परंतु जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस विषय में चर्चा की गई तो उनका कहना है कि अभी हमें भोपाल से इस संबंध में कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं हमें अभी हैंडओवर नहीं किया गया है हमें जिस दिन हैंडओवर यह रोड हो जाएगा उस दिन हम इसका कार्य चालू करवा देंगे वर्तमान में साधु-साध्वियो का वर्षावास चातुर्मास भी प्रारंभ हो चुका है ऐसे रोड पर साधु संतों को भी आहार पानी लेने के लिए आने जाने में बहुत दिक्कत होती है साधु संत भी इस रोड से निकल नहीं पाते हैं आम जनता काफी परेशान हैं इसी रोड से लगी हुई उत्कृष्ट बालक प्राथमिक विद्यालय झकनावदा व कन्या प्राथमिक विद्यालय झकनावदा दोनों स्कूल इसी रोड से लगी हुई है जिसमें पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्र छात्राओं को को भी कीचड़ में या पानी के गड्ढों में उतरकर स्कूल जाना पड़ता है रोड पूरी तरीके से खुद चुका है जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा अभी और गड्ढे भरने के लिए उस पर मोहर्रम डाल दिया गया जिससे पूरे रोड पर बारिश के पानी से कीचड़ कीचड़ हो चुका है और रोड की स्थिति बिगड़ चुकी है इस और कोई ध्यान देने वाला नहीं है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि करीबन हम इस रोड की समस्या को लेकर 2 वर्षों से परेशान हो रहे हैं कई बार अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है परंतु कोई सुनने वाला नहीं है अब इस रोड कि आस जिले के मुखिया जिले के राजा कलेक्टर महोदय से है कि जिले के मुखिया एवं जिले के राजा को हमेशा प्रजा की चिंता रहती है की प्रजा जिले के राजा के राज में परेशान ना हो इसी आस को लेकर ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा से आस लगाए बैठे हैं कि जिला कलेक्टर इस ओर ध्यान देकर जल्द ही इस रोड की समस्या का समाधान करवाएंगे।
क्या कहते हैं ग्रामीण जन
झकनावदा बस स्टैंड से लगाकर हनुमान मंदिर तक रोड की हालत बहुत खराब हो चुकी है कई बार ग्राम पंचायत एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों को अवगत कराया एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज की गई पर किसी ने भी इस रोड की ओर ध्यान नहीं दिया आज रोड की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आए दिन दुर्घटनाएं इस रोड पर हो रही है जिला कलेक्टर से मांग है कि जल्द से जल्द इस रोड का निराकरण करवाएं। शांतिलाल काॅसवा ग्रामीणजन व समाजसेवी झकनावदा
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के इस रोड की हालत बहुत खराब है रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया गया परंतु इस भ्रष्ट भाजपा सरकार में कोई अधिकारी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है 2 वर्ष हो चुके हैं परंतु इस रोड की सुध आज तक किसी ने नहीं ली यदि जल्द से जल्द इस रोड का निराकरण जिला कलेक्टर ने नहीं किया तो ग्रामीणों के साथ हम आंदोलन करेंगे। अजय वोहरा अध्यक्ष ब्लाॅक कांग्रेस झकनावदा
वास्तविकता में झकनावदा बस स्टैंड से लगाकर हनुमान मंदिर तक रोड की हालत बहुत खराब है करीबन 2 वर्ष हो चुके हैं विभाग के आला अधिकारियों को अवगत करवा दिया है परंतु अभी तक किसी ने इस रोड की ओर ध्यान नहीं दिया है मैं इस मामले को सांसद महोदय के संज्ञान में लाकर जल्द ही इस रोड को सही करवाएंगे एवं रोड के दोनों तरफ पानी निकासी का रास्ता निकालेंगे। राजेश काॅसवा सांसद प्रतिनिधी
क्या कहते हैं जिम्मेदार अधिकारी
झकनावदा वाली इस रोड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मैप से हटा दिया गया है और इसकी एमडीआर भेज दी गई है इसको पीडब्ल्यूडी को हैंड ओवर होने के लिए इसलिए आप पीडब्ल्यूडी से संपर्क करें। अहिरवार साहब जी.एम. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना झाबुआ
झकनावदा वाले रोड के संबंध में अभी जानकारी मुझे प्राप्त हुई है जल्द ही मैं अपने इंजीनियर चौहान को भेजकर रोड की स्थिति दिखवाता हूं और जो भी हो सकता है इस रोड की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करेंगे एवं जल्द ही इस रोड का कांक्रीट रोड बनाने का स्टीमेट बनाकर इसको स्वीकृत करवाएंगे। पंवार साहब कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।