Connect with us

RATLAM

आलोट से गुजर रही क्षिप्रा नदी में अज्ञात कारणों से मर रही लाखो मछलियां व जीव,ग्रामीण हैरान   एसडीएम ने मत्स्य विभाग दी सुचना ~~

Published

on

आलोट से गुजर रही क्षिप्रा नदी में अज्ञात कारणों से मर रही लाखो मछलियां व जीव,ग्रामीण हैरान   एसडीएम ने मत्स्य विभाग दी सुचना ~~
कपिल जांगलवा
आलोट ~ आलोट के समीप से  गुजर रही क्षिप्रा नदी में अज्ञात कारणों से मर रही लाखो मछलियां व अन्य जीव,ग्रामीण हैरान,ग्रामीण जगदीश ने बताया कि कर्मा खेड़ी लँगर खेड़ी गाँव से मध्यप्रदेश की क्षिप्रा नदी राजस्थान के कुछ गांवों से गुजरती है जो मंदसौर में चंबल नदी में मिल जाती है विगत 2 दिनों से कर्मा खेड़ी व लँगर खेड़ी गांव से गुजर रही क्षिप्रा नदी में अज्ञात कारणों से लाखों मछलियों व अन्य जीव की मौत हो रही है और नदी किनारे मृत मछलियां एकत्र हो रही हैं व अन्य जीव जैसे गोयरा,साँप भी मृत नजर आ रहे हैं,ग्रामीण हैरान व परेशान है  फ़िलहाल हजारों मछलियों के कारण का कोई खुलासा नही हुआ है और लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है,जैसे शायद दूषित जल की वजह से मर रही हो,पानी मे ऑक्सीजन की कमी से मर रही हो,या किसी ने पानी मे जहरीला रसायन मिला दिया हो और भी कई कारण बताए जा रहे है,वंही हम आपको बता दे कि क्षिप्रा नदी के कई रहस्य आज भी बरकरार है जैसे गत वर्ष क्षिप्रा नदी में 5 दिन में लगातार 3 बार विस्फोट हुए थे जिसकी जांच के लिए ज्योग्राफिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम आई थी लेकिन अब तक जांच में कोई खुलासा नही हुआ,लेकिन फिलहाल कर्मा खेड़ी लँगर खेड़ी गांव में हजारों की संख्या में मृत मछलियां मिलने से ग्रामीण हैरान व परेशान है,शायद इससे क्षेत्र का इकोलॉजिकल सिस्टम प्रभावित हो सकता है,उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हो सकते हैं वंही ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी मछलियों को कई लोग सेवन के ले गए हो सकता है केमिकल से मरी हो तो उनका मानव स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है और करीब 3 किमी तक लोगो को यह मरी हुई मछलियां व अन्य मृत जीव दिखाई दिए
इस मामले में आलोट अनुविभागीय अधिकारी मनीषा वास्कले ने बताया कि नदी में बह कर आ रही मृत मछलियों की जांच के लिए मत्स्य विभाग को सुचना कर दी है संभवतः आज दल आकर इस मामले की जांच करेंगे जांच के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी मौके पर पटवारी को भी भेजा है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!