रोटरी क्लब आजाद ने किया नगर पालिका स्वच्छता अभियान की टीम का सम्मान ।-नगर की सफाई व्यवस्था से नगरवासी सन्तुष्ट।रोटरी क्लब आजाद ने नगरपालिका की स्वच्छता अभियान प्रभारी कमलेश जायसवाल सह प्रभारी टोनी मलिया एव अक्षय शर्मा तकनीकी मार्गदर्शक क्वालीटी काउंसिल आफ इंडिया देहली का सम्मान रोटरी के अभिनन्दन पत्र शाल एवं पुष्प माला से रोटेरियन साथी, सकल व्यापारी संगठन, जिला इंजिनियर एसोसियन व मिडिया साथीयों के पदाधिकारी की विशेष उपस्थिती में किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु बेन डोडियार व मुख्य नगरपालिका अधिकारी एल. एस. डोडिया का सम्मान शाल श्रीफल और गुलदस्ता देकर किया। साथ ही सम्पूर्ण नगर में चल रहे कचरा वाहन के चालक का सम्मान भी किया गया।रोटरी इन्टरनेशनल मण्डल 3040 जोन 4 के मेंटर एव संकल व्यापारी संगठन के मुख्य परामर्शदाता व जिला इंजिनियर एवं आर्किटेक्ट के संजय कुमार काठी ने नगरपालिका कार्यालय के परिषद हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की टीम द्वारा पूर्ण मेहनत के साथ की जा रही सफाई की प्रशंषा मेरी जुबानी सम्पूर्ण नगर की जनता की है। रोटरी हमेशा अपने चतुर्विद मंत्र को ध्यान में रखते हुऐ सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे समाज सेवियो का सम्मान करने का प्रयत्न करता है और भाई कमलेश, टोनी और अक्षय और वाहन चालक की टीम इसकी हकदार हैं।सकल व्यापारी संगठन के अध्यक्ष नीरज राठौर ने स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुऐ कहा की सफाई कर्मी तो अपना फ़र्ज पूर्ण ईमानदारी से निभा रहै है इसीलिए नगर की स्वच्छता दिखाई दे रही है पर आम जनता का भी फ़र्ज बनता है कि आप इसमे सहयोग प्रदान करें।रोटरी इन्टनेशनल मण्डल 3040 के जोन-04 के सहायक मण्डलाध्यक्ष रो. अजय रामावत ने कहा कि बड़ा तालाब जो की पूर्ण रूप से जलकुंभी से भरा था पर जिस मेहनत से सफाईकमीयों ने दिन रात मेहनत कर चन्द दिनों में इसको साफ कर दिया यह इस बात का प्रमाण है कि नगरपालिका की स्वच्छता टीम कितनी ईमानदारी से कार्य कर रही हैं। संकल व्यापारी संगठन के सचिव पंकज मोगरा ने प्रत्येक वाहन चालक को गले लगाते हुऐ नगर में हो रही सफाई के लिये पूरी टीम को धन्यवाद दिया। रोटरी आजाद के चेयरमेन रविन्द्र सिसोदिया ने नगर की जनता से आग्रह किया की हमें सफाई कर्मीयों का सहयोग करना चाहिये ।जिससे इनका काम आसान हो जाये। अभिन्दन पत्र का वाचन रोटरी आजाद के चार्टर अध्यक्ष रो. संतोष प्रधान ने किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मनु डोडियार ने रोटरी, व्यापारी संगठन, इंजिनियर असोशिएशन मिडीया साथीयों की तारीफ करते हुऐ कहा की आपका साथ ही हमारा ओर कर्मचारियों का होसला बढ़ाता हैं हम और आपसी सहयोग से नगर में विकास के कार्य निरन्तर करते रहेंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने समस्त संगठन को धन्यवाद देते हुऐ कहा की आपके एक सम्मान की माला हमें बहुत ऊर्जा प्रदान करती हैं। तालाब की सफाई बारे में आपने बताया कि हम नगर में एक वाहन अलग से प्रारम्भ कर रहे हैं जिसमें आप अपने घर की पूजा का सामान, हार, फुल व मांगलिक पत्रिका उसमें डाले ताकि हम उसका सदुपयोग करेगे एव तालाब को गंदा होने से बचायेगे।रोटरी आजाद के अध्यक्ष अजय शर्मा व सचिव देवेन्द्र पटेल ने सम्मान समारोह में उपस्थित नगर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य को कार्यक्रम में सहभागिता के लिये धन्यवाद दिया।सम्मान समारोह में रोटेरियन अशोक सकलेचा, अशोक शर्मा, महेश कोठारी, मनोज कटकानी, राजु पाटीदार, सुनिल कटकानी, एस. एस. मण्डलोई, संकल व्यापारी संगठन के वरिष्ठ राजेश शाह, लोकेन्द्र बाबेल, लाला शाह, निलेष जैन, अमित जैन, कमलेश पटेल, राधेश्याम पटेल, रिन्कु रूनवाल, इंजिनियर एवं आर्किटेक्ट एसोसियन के भावेश मेहता, रौनक घोड़ावात, उज्जवल कुमावत, कृष्णा तिवारी, हुसेन भाई बोहरा, दीपक डूंगरवाल व नगर के विभिन्न संस्थाओं के सदस्य के साथ नगरपालिका स्टाफ उपस्थित था।