Connect with us

झाबुआ

आओ पता लगाए :- कौन है वह दलाल जो चांदपुर बेरियर पर वाहन चालकों से एंट्री के नाम पर कर रहा है अवैध उगाही

Published

on



अलिराजपूर –जिले में परिवहन संबंधी कार्यों के लिए दलालों की सक्रियता से वाहन चालक और आमजन परेशान है कई बार इन दलालों द्वारा जांच के नाम पर वाहन चालकों से अवैध उगाही की जाती है । कुछ ऐसा ही अलिराजपूर जिले के चांदपुर बैरियर पर सुनने को मिल रहा है जहां पर दलाल द्वारा ट्रक चालकों से और छोटे लोडिंग चालको से ओवरलोडिंग और चालानी कार्रवाई के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है और अब तो यह राशि पूर्व निर्धारित राशि से अधिक हो गई है ।

अलिराजपूर से 15 किलोमीटर दूर चांदपुर में आरटीओ विभाग का बेरियर हैं । इस बैरियर से होकर अलिराजपुर जिले के विभिन्न गांवों से वाहनों का छोटा उदयपुर गुजरात की ओर आवागमन होता है । लेकिन इस बेरियर से होकर गुजरने वाले विभिन्न ओवरलोड वाहनों को दलाल से संपर्क करने के बाद ही अनुमति प्राप्त होती हैं । चूंकि चांदपूर बैरियर पर किसी भी तरह का कोई तोल कांटा या अन्य ऑनलाइन चेकिंग की सुविधा नहीं होने से , यह दलाल सक्रियता से उगाई करता है । इस क्षेत्र मे ओवरलोड और कागजी कमी पेशी होने पर वाहन चालको को इस दलाल को इंट्री देना होती है । जिले के जो भी वाहन इस बेरियर से होकर लगभग रोजाना गुजरते हैं उन्हें दलाल को रू 500-1000 प्रति वाहन एंट्री के नाम पर राशि देना होती थी और डैली चलने वाले वाहन ₹ 5000 प्रतिमाह प्रति वाहन से वसूले जा रहे , ऐसा विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है हैं । अन्य क्षेत्रों से आए ओवरलोड वाहन चालको से कागजी कमी पेशी के नाम पर यह दलाल छोटे व बड़े वाहन चालकों से 1000 से लेकर ₹1500 तक , प्रति वाहन से अवैध उगाही भी करता है और एंट्री नहीं देने पर शासकीय नियम अनुसार कार्यवाही की बात भी करता है । । और कई बार कई वाहन चालकों से , जो अन्य प्रदेशों से आते हैं उनके पास एमपी का टैक्स पैड नहीं होने पर यह दलाल उनको चालानी कार्रवाई की बात कर डराता व धमकाता है । इस दलाल का यह भी कहना है कि इस राशि में से आधी राशि साहब को भी देना पड़ती है …तो यह जांच का विषय है कि आखिर यह साहब कौन हैं …..जो दलाल के मार्फत इंट्री वसूली कर रहे हैं । यह भी जांच का विषय हैं। यह दलाल इस क्षेत्र में एंट्री या अवैध वसूली के लिए के लिए विशेष रूप से जाना जाता हैं । आओ पता लगाएं कौन है वह दलाल :- जो चांदपूर बैरियर पर वाहन चालको से एंट्री के नाम पर लगातार कर रहा है अवैध उगाही……?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!