Connect with us

DHAR

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने किया  विकासखण्ड बाग तथा टाण्डा का भ्रमण 

Published

on

धार 28 जुलाई 2022/ कलेक्टर डॉ पंकज जैन गुरुवार को जिले के विकासखण्ड बाग तथा टाण्डा के दौरे पर रहे। कुक्षी एसडीएम नवजीवन पवार भी साथ मौजूद रहे। कलेक्टर डॉ जैन ने टाण्डा के ग्राम जाली में बने आरोग्यम केन्द्र का निरीक्षण कर वहां मौजूद बीएमओ को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम खनिअम्बा के आरोग्यम केन्द्र का निरीक्षण कर हिमोग्लोबीन चेक के संबंध में समीक्षा की और संबंधित सीएचओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान वे नवीन माध्यमिक विद्यालय खनिअम्बा पहुँचे जहां उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से रूबरू हुए और उपस्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही वहां के ग्रामीणों से भी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने ग्राम नरवाली अरोग्यम केन्द्र व शासकीय हाईस्कूल नरवाली का अवलोकन भी किया। ततपश्चात वे ग्राम आगर के आरोग्यम केन्द्र का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने वहां मौजूद नर्स कृष्णा चौधरी और विष्णु पाटीदार से चर्चा की। चर्चा में पाया गया कि उनके द्वारा पिछले माह पीएचसी सह आरोग्यम केंद्र आगर में आसपास के 7 ग्रामों की 20 महिलाओं की डिलीवरी करवाई गई। जिसपर  कलेक्टर व एसडीएम ने शाबाशी देते हुए कहा की 15 अगस्त को इन्हें सम्मानित किया जएगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!