Connect with us

जोबट

जोबट – श्री वीर दुर्गादास जी की जन्म जयंती के अवसर पर आज राठौड़ समाज द्धारा शोभा यात्रा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

शोभा यात्रा का पूरे नगर में स्वागत किया गया ।
प्रतिभा सम्मान समारोह के दृश्य ।
अतिथियों के स्वागत का दृश्य ।
शोभा यात्रा के दृश्य ।

जोबट – सकल पंच राठौर समाज द्वारा राष्ट्रीय वीर दुर्गादास जी राठौड़ की 384 वी जयंती पर समाज जनों द्धारा भव्य   शोभायात्रा शनि मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरी! मातृ शक्ति के साथ  समाज जनों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भूमि से लाई ज्योत के दर्शन करने के बाद शोभा यात्रा नगर में प्रवेश हुई राठौर समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह पर स्वागत हुआ शोभायात्रा के दौरान आगे आगे घोड़े पर सवार सुरेश राठौड़ आकर्षण का केंद्र रहे हाथों में तिरंगा वह भगवा ध्वज लेकर समाज जनों सहित महिलाएं जय दुर्गा दास के जय कारे लगाती हुई दिखाई दी शोभा यात्रा को लेकर समाज जनों सहित मातृशक्ति में काफी उत्साह दिखाई दिया ढोल धमाकों एवं गाजों बाजों के साथ निकली शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कृषि उपज मंडी प्रांगण पर पहुंची इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम – झाबुआ – अलीराजपुर के लोकसभा सांसद श्री गुमान सिंह डामोर , कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह जी ने की विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति अनिता नागरसिंह चौहान , जोबट विधायक सुलोचना रावत , नगर परिषद अध्यक्ष रमिला दीपक चौहान उपस्थित रहे , अतिथियों द्धारा परीक्षा में उत्तीण विद्यार्थियों  एवं समाज मे नेक कार्य करने वाले वरिष्ठ समाजजनों को समाज द्धारा प्रमाण पत्र एवं सील्ड देकर उनका सम्मान किया गया , कार्यक्रम के दौरान समाज भवन बनाने एव श्री वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग समाज के द्धारा सांसद एवं विधायक के समक्ष रखी गई , जिसका सार्थक असर यह निकला कि मंच से सांसद गुमान सिंह डामोर द्धारा सबोधित करते हुए कहा गया कि अगला कार्यक्रम हम सब 2024 मे नए भवन में करेंगे एवं जल्द ही श्री वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा जोबट की सोभा बढ़ाएगी , कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र कोदे द्धारा किया गया एवं आभार  युवा मंच के अंशुल राठौड़ ( काना ) ने माना ।

समाज अध्यक्ष अशोक कुमार राठौड़ ।

जोबट राठौड़ समाज के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार राठौड़ से हमने जब बात की तो उनके द्धारा हमे बताया गया कि माननीय सांसद जी एवं कलेक्टर साहब एवं विधायक महोदय जी ने राठौड़ समाज की दोनों मांगो को स्वीकृति प्रदान की में एवं सम्पूर्ण समाज उनका आभारी है , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों एवं सभी समाज जनों का आभर व्यक्त करता हूं , आप के सहयोग एवं निष्ठा से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया ।

जय राठौड़ , जय दुर्गादास , जय हिंद

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!