Connect with us

झाबुआ

देश के आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर नगरपालिका ने आजाद चैक पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ध्वजारोहण

Published

on

दोलत गोलानी कि कलम से
नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया ने झंडावंदन कर सभी ने राष्ट्रगान किया
झाबुआ। भारत की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्वतंत्रता दिवस पर शहर के आजाद चैक पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगरपालिका परिषद् झाबुआ द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया ने उपस्थित रहकर झंडावदन किया। बाद सभी ने राष्ट्रगान कर राष्ट्रभक्ति जयघोष लगाए।
जानकारी देते हुए नपा के लेखापाल एवं सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल ने बताया कि नगरपालिका द्वारा पिछले अनेक वर्षों से सत्त शहर के मध्य आजाद चैक पर ध्वजारोहण किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम प्रातःकाल 7 बजे नगरपालिका कार्यालय पर झंडावंदन हुआ। बाद यहां से सभी ने बस स्टैंड स्थित फव्वारा चैक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पष्चात् आजाद चैक पर कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सबसे पहले देश के वीर सपूत शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण बारी-बारी से उक्त अतिथियों के साथ नपा की सामाजिक न्याय अधिकारी निधि ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैशी, सेनेट्री प्रभारी कमलेश जायसवाल, सब-इंजनियर धीरेन्द्रकुमार रावत, सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया, राजस्व शाखा से अयूब खान, आशीष भाबर, पंकज सोलंकी, जमादार राकेश कटारा, अतिक्रमण प्रभारी मन्नूभाई बसोड़, इंदिरा डोशी, भारती राठौर, पार्षदगणों में साबिर फिटवेल, अजय सोनी, धुमा डामोर सहित नपा के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने किया।
राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी
बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए नपा के लोक निर्माण शाखा एवं फायर शाखा प्रभारी सुशील वाजपेयी ने सभी से भारत माता एवं वंदे मातरम् के सामूाहिक जयघोष लगवाएं। नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गई। अंत में आभार नपा के सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शासकीय कन्या उमा विद्यालय की छात्राएं एवं अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!