Connect with us

DHAR

छात्रावासों में निवासरत बच्चों का नियमित स्वास्थ परीक्षण हों- कलेक्टर डॉ जैन

Published

on


       धार, 22 अगस्त 2022/ कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि  अधिकारियों की टीम बना कर क्षेत्र के छात्रावासों के निरीक्षण कराएँ । कहा कि अधिकारी गण निरीक्षण के दौरान वार्डन के अपने पदस्थापना स्थल पर रहना अवश्य चेक करें।उनके पास यदि डबल चार्ज हो तो बतलाएँ ताकि युक्तिपूर्ण व्यवस्था की जा सके । उन्होंने सहायक आयुक्त से कहा कि छात्रावास शाला से सम्बंधित कोई मामला जो आपके स्तर पर हल नहीं हो रहा हो तो अवगत कराएँ। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी नियमानुसार एक अंतराल में बच्चों का स्वास्थ परीक्षण करवाएँ।

  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ये निर्देश सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉं. जैन ने निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक जो आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है उनमें देखें कि जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड आज दिनांक तक नहीं बने है, ऐसे हितग्राहियों के अभियान के तहत शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाए।उन्होंने निर्देश दिए है कि प्ले स्कूल पंजीयन की कार्य शीघ्र की जाए, जिनके द्वारा पंजीयन नहीं किए गए है, उन्हें नोटिस जारी किए जाए।ना माने तो प्ले स्कूल सील किया जाए। कलेक्टर डॉं. जैन ने जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध समस्त प्रकार के अनुपयोगी एवं खराब सामग्री का नियमानुसार अपलेख की कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अपूर्ण सिविल कार्य को आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर शिफ्टिंग करने के निर्देश दिए । बैठक में डॉ जैन ने कहा कि जिन भी आरोग्यम केंद्र में जो सिविल कार्य बाकी है उन्हें पूरा कर हर केंद्र में विद्युत पानी की व्यवस्था की जाए। चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में सिपेज तथा डेªनेज की समस्या पर पीडब्लूडी और पीआइयू के अभियंताओं को निरीक्षण कर समस्या के निदान के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉं. जैन ने जिले के विभागीय मार्गाे में क्षतिग्रस्त शोल्डर भरने एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा भू अभिलेख पोर्टल पर तहसीलदार एवं पटवारी स्तर की लंबित इंट्री शीघ्र करवाना  सुनिश्चित करें। ईकेवायसी में जिन अनुभाग में प्रगति कम है उनमें शीध्र प्रगति लाए। एक सप्ताह के भीतर इसमें आवश्यक कार्यवाही करें। राजस्व अधिकारी नामांतरण, बटवारा प्रकरणों में प्रगति लाए और इस कार्य को गंभीरता से ले। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पीओपी की मूर्ति को लेकर बैठक आयोजित कर समझाईश दे कि इसका उपयोग न किया जाए। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था भी देख ले।कलेक्टर ने कहा कि जिन्हें वनाधिकर पट्टे मिल गए हैं उन्हें पीएम सीएम किसान योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्यवाही कर लें। डीएफओ डेट वाइज़ कार्यक्रम जारी करे ताकि उस दिन ग्राम सभा का अनुमोदन उपरांत वन अधिकार पट्टे प्रदान करने की आगे की कार्यवाही की जाए। डीएफओ वन ग्राम से राजस्व ग्राम परिवर्तन के सिलसिले में की जाने वाली कार्यवाही का कार्यक्रम जारी करेंगे। कुक्षी मनवार नर्मदा जल स्तर पर निगाह रखें। कारम ईंट भट्टे के बीमा राशि मामले एसडीएम मनावर कोऑर्डिनेट कर मामला जल्दी निपटवाएँ। बार बार अतिक्रमण करने वालों पर भारी फ़ाइन किया जाए। नगर पालिका पहले पचास हज़ार रुपए से अधिक सम्पत्ति कर और जलकर बकाया वालों पर सख़्ती से वसूली करें। बैठक में एडीएम श्री श्रंगार श्रीवास्तव सहित ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ13 mins ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ15 mins ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ21 mins ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

झाबुआ34 mins ago

वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन, द्वारा संगठन के कार्यालय के लिये स्थान प्रदाय हेतु, कलेक्टर से भेंट कर अनुरोध किया । कलेक्टर ने सहयोग का दिया भरोसा

अलीराजपुर1 hour ago

अलीराजपुर – गायत्री शक्तिपीठ नेत्र संकलन केंद्र को मिला 114 वा नेत्रदान , राठौड़ समाज के वरिष्ठ स्व श्री सुपडीलाल शंकर लालजी राठोड़ के मृत्यु उपरांत , परिवार ने नेत्रदान करने की इच्छा जताई ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!