Connect with us

DHAR

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बोले, जल संरक्षण के बारे में वर्तमान पीढ़ी गम्भीरता से विचार करेगी तो देश का भविष्य होगा उज्जवल

Published

on

मांडव में सुजलाम संगोष्ठी में

         धार 23 अगस्त 2022 / केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि अगर वर्तमान पीढ़ी जल संरक्षण के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगी तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।
           मांडव के जहाज़ महल में पँच तत्वों में से एक जल और पर्यावरण विषय पर आयोजित संगोष्ठी सुजलाम को संबोधित करते हुए श्री शेखावत ने जल संरक्षण पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए भी कहा। पानी की एक-एक बूंद के संरक्षण की अपील करते हुए श्री शेखावत ने कहा कि लोगों के लिए पानी बचाने के महत्व को समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। प्रदेश के औध्योगिक़ नीति एवं निवेश समवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौजूद थे।
अपने सम्बोधन में मंत्री श्री शेखावत ने कहा कि हमारी संस्कृति ऐसी है कि जो हमें देता है,वही देवता है।जल अग्नि वायु आदि का उल्लेख कर उन्होंने कहा देश में नदियों को देवी मांन कर पूजा की जाती रही है।जलवायु परिवर्तन के दौर में पानी की उपलब्धता बनाए रखना बड़ी चुनौती है।भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में सामने आया है। इस बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ-साथ ऊर्जा और पानी की भी चिंता भी स्वाभाविक है। पानी के अति दोहन से बचना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मनीषियों ने तो पहले ही समझ लिया था कि पानी को महत्व दिलाना होगा। इसलिए उन्होंने पंचतत्व में उसको महत्वपूर्ण स्थान दिया। इस आयोजन का उद्देश्य है कि पंचतत्व के माध्यम से हम पानी जैसे तत्वों पर बात करें। पूरे विश्व को एक नई दृष्टि प्रदान करें। जिससे कि दुनिया एक बार फिर यह समझे कि भारत हमें मार्गदर्शन देता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिवर्ष जो पानी बरसता है। उसमें  से बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो जाता है। लेकिन हमारे पास पानी को सहेजने की क्षमता उतनी नहीं है। हम बड़ी मात्रा में पानी समुद्र में भेजने को मजबूर है। इसके लिए जरूरी नहीं है कि हम अब बड़े बांध बनाए और जमीन पर ही पानी संग्रह करें। जमीन को पानी में उतारना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भूजल रिचार्ज करना हमारी जिम्मेदारी है।  मंत्री शेखावत ने कहा कि हमें एक एक बूंद की कीमत समझना होगी। वर्तमान में हमारे पास में जो पानी उपलब्ध होता है। उसमें से 5% पानी हम घरेलू उपयोग में लेते हैं। जबकि 5% पानी उद्योग जगत के लिए उपयोग किया जाता है। 89% पानी खेती में खर्च होता है। यदि हम ऐसी तकनीक और ऐसी व्यवस्थाएं किसानों को दे जिससे कि हम इसमें से केवल 5% पानी बचाने की स्थिति में आ जाए तो हमारे पास घरेलू और उध्योग हेतु पानी सरप्लस में उपलब्ध होगा। जल तत्व पर चर्चा का यह दौर शुरू हो गया है। हम जल शक्ति मंत्रालय के माध्यम से इसे अन्य स्थानों पर भी करने जा रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का जल तत्व पर कार्यक्रम दिसंबर में उज्जैन में होगा।  प्रस्तावित तिथि 27 से  29 दिसंबर है। यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन अपने आप में महत्वपूर्ण होगा। क्योंकि इसके माध्यम से हम पूरे विश्व को एक नई दिशा देने की स्थिति में होंगे।
दो दिवसीय संगोष्ठी दीनदयाल शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, म०प्र० शासन जन अभियान परिषद एवं डॉ० अम्बेडकर शोध संस्थान महू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है । कार्यक्रम को कुलपति भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू डॉ दिनेश शर्मा ,दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव अतुल जैन, जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेन्द्र पाण्डेय, महामण्डलेश्वर मोहनदास महाराज , महामण्डलेश्वर डॉ. श्री नरसिंहदासजी महाराज, गोपाल आर्य ने सम्बोधित किया। यहाँ पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,डॉ रमेश जालान एडवाईजर यूएन एवं डॉ. जितेन्द्र जामदार उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद कलेक्टर डॉ पंकज जैन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे ।जल विषय पर वीडियो एवं प्रजेन्टेशन के माध्यम से विभिन्न सत्रो का आयोजन किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ8 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ8 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ8 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ9 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!