Connect with us

DHAR

कृषि विभाग के अमले द्वारा भ्रमण कर सोयाबीन फसल में कीटव्याधि नियंत्रण की सलाह दी

Published

on


धार, 26 अगस्त  2022/  उप संचालक कृषि ज्ञानसिंह मोहनिया , कृषि विज्ञान केंद्र धार के वैज्ञानिक डॉ.जी.एस.गाठिया एवं क्षेत्र के अनु विभागीय अधिकारी कृषि एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा विकासखंड सरदारपुर के ग्राम पटलावदिया, इमलीपुरा,फुलगावड़ी व गोविन्दपुरा ग्रामो का भ्रमण किया गया। साथ ही विकास खण्ड बदनावर अंतर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं मैदानी ग्रा.कृ.वि.अ. द्वारा क्षेत्र के ग्राम काछीबड़ोदा, ढोलाना, पालीबड़ोदा, कठोडीया, तिलगारा, जाबड़ा, रूपाखेड़ा का भ्रमण किया गया हैं। भ्रमण के दौरान देखा गया कि सोयाबीन की बोवनी की तिथियों में भिन्नता देखी गयी हैं।  जहाँ सोयाबीन की शीघ्र पकने वाली किस्मों की बोवनी जून के द्वितिय या तृतीय सप्ताह में की गई। इस समय दाने भरने की स्थिति में हैं, जबकी बाद में बोई गई सोयाबीन की फसल तथा अन्य कुछ किस्मों में इस समय फूलने या उसके बाद की स्थिति में हैं।  सोयाबीन के प्रमुख क्षेत्रों में फसल पर प्रमुख कीट जैसे तना मक्खी, पत्ती खाने वाली इल्लिया, चक्र भृंग एवं पीला मोज़ेक वायरस रोग का आंशिक प्रकोप देखा गया हैं।
        भ्रमण दल द्वारा कृषको को सलाह दी हैं कि अपनी फसल की सतत निगरानी करते रहे एवं किसी भी कीट या रोग के प्रारंभिक लक्षण दिखते ही, ये नियंत्रण के उपाय अपनाये। इनमें पत्ती खाने वाली इल्लिया (सेमीलूपर,तम्बाकू की इल्ली एवं चने की इल्ली) हो इनके नियंत्रण के लिए इनमें से किसी भी एक रसायन का छिडकाव करें, नोवालयुरोन + इन्डोक्साकार्ब 04.50 % एस. सी. (825-875 मिली/हे) या क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी,( 150 मि.ली./हे) या फ्लूबेंल्डयामाइड 20 ड्लयू.जी (250-300 ग्राम/हे) या लैम्बबडा सायहेलोथ्रीन 04.90 सी. एस. (300 मिली/हे) का छिडकाव करे। इसी प्रकार तना मक्खी, चक्र भृंग तथा पत्तीखाने वाली इल्लियों के एक साथ नियंत्रण हेतु पूर्व मिश्रित कीटनाशक क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल 09.30 % + लैम्बडासायहेलोथ्रिन  04.60 % ZC (200 मिली/हेक्ट या बीटासायफ्लुथ्रिन + इमिडाकोलोप्रिड (350 मिली/ह) या पूर्व मिश्रित थायमीथोक्सम़+लैम्बडासायहेलोटीथ्रिन (125 मिली/है) का छिडकाव करें। चक्रभृंग के नियंत्रण हेतु प्रारम्भिक अवस्था में ही टेट्रानिलिप्रोल 18.18 एस.सी. (250-300 मिली/हे ) या थायक्लोप्रीड 21.7 एस.सी .(750मिली/हे) या प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी.) 1 ली/.है )या इमामेक्टीनबेन्जोएट) (425मिली /है ) का छिड़काव करें। यह भी सलाह दी गई है कि इसके फैलाव की रोकथाम हेतु प्रारम्भिक अवस्था में ही पौधे के ग्रषित भाग को तोड़कर नष्ट करें।
         इसी प्रकार सोयाबीन की कुछ किस्मों में पीला मोज़ेक वायरस रोग या अन्य कुछ रोग का प्रकोप देखा जा रहा हैं। पीला मोज़ेक रोग के नियंत्रण हेतु सलाह दी है कि तत्काल रोगग्रस्त पौधों को खेत से उखाड़कर निष्कासित करें तथा इन रोगों को फ़ैलाने वाले वाहक सफ़ेदमक्खी की रोकथाम हेतु  पूर्व मिश्रित कीटनाशक थायोमिथोक्सम + लैम्ब्लडासायहेलोथ्रिन (125 मिली/हे) या बीटासायफ्लुथ्रिन +इमिडाक्लोप्रीड (350मिली/.हे) का छिडकाव करें। इनके छिडकाव से तनामक्खी का भी नियंत्रण किया जा सकता है। साथ ही सफ़ेदमक्खी के नियंत्रण हेतु कृषकगण अपने खेत मेंविभिन्न स्थानों पर पीला स्टिकी ट्रैप लगाए। इसके अलावा कही कही देखा गया की किसान भाई एक ही प्रकार के किटो के नियंत्रण के लिए 2 -3 प्रकार की दवाई का मिश्रण बनाकर फसल पर छिडकाव कर रहे है किसानो से अपील है कि कीट या रोग नियंत्रण के लीए केवल उन्ही रसायनों का प्रयोग करें जो सोयाबीन की फसल में अनुशंसित  हो कीटनाशक या फफूंदनाशक के छिडकाव के लिए पानी की अनुशंसित मात्रा का उपयोग करें (नेप्सेक स्प्रयेर से 450 लीटर/हे या पॉवर स्प्रेयर से 120 लीटर/हे )।
          उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का कृषि-आदान क्रय करते समय दूकानदार से हमेशा पक्का बिल लें जिस पर बैच नंबर एवं एक्सपायरी दिनांक स्पष्ट लिखा हो अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केंद्र धार ,स्थानीय ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क करे। 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

चातुर्मास कल्प पूरा कर दिव्यानन्दसूरिश्वर जी का हुआ थांदला में मंगल प्रवेश – बैंडबाजों के साथ सकल संघ ने की अगवानी

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट17 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ18 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ20 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!