Connect with us

DHAR

ईट राईट वॉकेथान एवं मेले का आयोजन 30 अगस्त को

Published

on


  धार, 26 अगस्त  2022/ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा संपूर्ण भारत में ईट राईट चौलेज-2 का आयोजन किया जा रहा। जिसके अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं कलेक्टर डॉं. पंकज जैन के निर्देशानुसार धार जिले में ईट राईट वॉकेथान एवं मेले का आयोजन 30 अगस्त को प्रातः 7 बजे लालबाग परिसर घोडा चौपाटी में किया जा रहा है। अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि इसमें ईट राईट वॉकेथान में शहर के गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र/छात्राएं एवं जिले के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित होकर ईट राईट का संदेश देगें। इसी प्रकार ईट राईट मेले का प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। मेले में अपमिश्रण के परीक्षण टेस्ट/ईट राईट विडियो का संचालन/ट्रांसफेट संबंधित जागरूकता/फुड फोर्टिफिकेशन/नमक शक्कर फेट का उपयोग कम करने हेतु जागरूकता/स्वास्थ्यवर्धक पोषक खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी ईट राईट थीम पर नुक्कड़ नाटक/शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी ईट राईट थीम पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
      ईट राईट स्लोगन प्रतियोगिता में इच्छुक धार जिले के छात्र/छात्राएं अपने नाम, पिता का नाम, कक्षा, स्कूल, मोबाईल नम्बर सहित अपना स्लोगन, मिलैट्स आधारित हैल्थी रेसीपी कॉम्पिटीशन में इच्छुक प्रतिभागी मिलैट्स (ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, सावा, राजगीरा, कोदो, कुटकी इत्यादि) आधारित रेसीपी हेतु 28 अगस्त को दोपहर 3 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में अपनी रेसेपी के साथ भाग ले सकते है। साथ ही ई-मेल कवउचकींत/हउंपसण्बवउ या मोबाईल नम्बर 9754117105 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।  पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता ईट राईट एवं ईट हेल्दी फूड पर आधारित प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 तक आयोजित की जायेगी। चयनित पोस्टर एवं रंगोली का प्रदर्शन मेला स्थल पर किया जायेगा। पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता जनजातिय कार्य विभाग एंव जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा स्कुली स्तर पर आयोजित कराकर, प्रत्येक ब्लाक स्तर पर प्रथम द्वितिय तृतीय विजेताओं का नाम चयनीत कर खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को नाम उपलब्ध कराये जाएंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ10 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ11 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ11 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ11 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!