Connect with us

RATLAM

पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर केवीके के प्रशासनिक भवन में पूर्व मंत्री कालूखेड़ा की मूर्ति का अनावरण दुग्ध उत्पादन में करवाई उन्होंने पहचान स्थापित – प्रभारी मंत्री किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की हुई स्थापना प्रदर्शनी का अवलोकन कर किया पौधारोपण

Published

on

पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर केवीके के प्रशासनिक भवन में पूर्व मंत्री कालूखेड़ा की मूर्ति का अनावरण
दुग्ध उत्पादन में करवाई उन्होंने पहचान स्थापित – प्रभारी मंत्री

किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि विज्ञान केंद्र की हुई स्थापना

प्रदर्शनी का अवलोकन कर किया पौधारोपण

रतलाम पिपलौदा, । जनपद के ग्राम कालूखेड़ा के कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में केन्द्र के संस्थापक महेन्द्रसिंह कालूखेड़ा पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर केवीके के प्रशासनिक भवन में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नगरीय प्रशासन एवं प्रभारी मंत्री रतलाम ओ.पी.एस. भदौरिया, विशेष अतिथि भारत दास बैरागी, राज्यमंत्री , डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, विधायक दृ जावरा एवं दिलीप मकवाना, विधायक दृ रतलाम (ग्रामीण), राजेन्द्र सिंह लूनेरा, सदस्य दृ जिला योजना समिति, जिला रतलाम उपस्थित थे।

मूर्ति के अनावरण के दौरान मौजूद अतिथि सहित अन्य
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भदौरिया ने केवीके संस्थापक श्री कालूखेड़ा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किये गए कार्याे की सराहना के साथ ही उन्होंने बताया कि म.प्र. को दुग्ध उत्पादन में विशेष पहचान दिलाने में उनके अविस्मरणीय योगदान का उल्लेख किया। राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भारत दास बैरागी ने श्री कालूखेड़ा को स्मरण करते हुए बताया कि उन्होंने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसनीय कार्य किया, साथ ही पराशर खेती के बारें में जागरूक करने के लिए केवीके को आगे आने के लिए कहा।

किसानों की समस्या के समाधान के लिए हुई केवीके की स्थापना

इस मौके पर विशेष अतिथि डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने श्री कालूखेड़ा के योगदान को याद करते हुए कहा कि रतलाम जिलें के कृषको की समस्याओं के समाधान हेतु केवीके को ग्रामीण क्षेत्र में स्थापना की। केवीके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के कृषको की समस्याओं के निदान हेतु उन्नत कृषि तकनीकों के हस्तांतरण में केवीके की भूमिका अह्म रही है। सदस्य जिला योजना समिति राजेन्द्र सिंह लूनेरा ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए बताया कि श्री कालूखेड़ा का मालवा क्षेत्र में कृषि एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य रहा

अतिथियों को दिए स्मृति चिन्ह

इस अवसर पर शिक्षा समिति अध्यक्ष के.के. सिंह कालूखेड़ा ने अतिथियों को कृषि विज्ञान केन्द्र की कार्यप्रणाली से अवगत कराया तथा सभी अतिथियों को मोमेंटो एवं कृषि विज्ञान केंद्र के उपलब्धियों पर आधारित पत्रिका भी प्रदान किया। शिक्षा समिति सचिव कीर्ति शरण सिंह ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह, केवीके की उपलब्धियों एवं कृषक उपयोगी साहित्य प्रदान किया। इस अवसर पर जितेन्द्र गहलोत पूर्व विधायक दृ आलोट, संगीता चारेल पूर्व विधायक दृ सैलाना, विजेन्द्रसिंह मालाहेड़ा पूर्व विधायक दृ मनासा, कानसिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष, श्रीमती लाली बाई, अध्यक्ष जिला पंचायत रतलाम, देवेन्द्र शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष दृ उज्जैन दुग्ध संघ उज्जैन, निर्मला हाड़ा अध्यक्ष पूर्व नगरपालिका जावरा, विप्लव जैन जिला अध्यक्ष भा.ज.यु.मो., दीपक नाहर, जनपद सदस्य पिपलौदा, ईश्वरलाल पाटीदार सरपंच दृ ग्राम पंचायत कालूखेड़ा उपस्थित रहें।

प्रदर्शनी सहित अन्य का किया अवलोकन

इस अवसर सम्माननीय अतिथियों ने कृषि प्रर्दशनी, मृदा प्रयोगशाला एवं केवी के द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया एवं केवीके परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. सर्वेश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।(हरमुद्दा से साभार)

—————————————————————–
मालव रत्न ज्योतिषाचार्य उपाध्याय श्री कस्तुरंचदजी म.सा. की पुण्य स्मृति में हुआ 16 वां विशाल रक्तदान शिविर –
श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के बैनर तले आयोजन

शिविर में हुआ करीब 94 यूनिट रक्तदान

रतलाम, । श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल द्वारा मालव रत्न ज्योतिषाचार्य उपाध्याय श्री कस्तुरचंदजी म.सा. की पुण्य स्मृति के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के बैनर तले हुए रक्तदान शिविर में शिविर में करीब 94 यूनिट रक्तदान किया गया।

मंडल के निलेश बाफना ने बताया कि श्री जैन दिवाकर नवयुवक मंडल के बैनर तले जगत वल्लभ जैन दिवाकर चौथमलजी म.सा. के दिव्य आशीष एवं श्रमण संघीय आचार्य सम्राट डॉ. श्रीशिवमुनिजी म.सा की कृपा से मालव सिंहनी गुरूणी मैया पूज्या श्री कमलावती जी म.सा. की सुशिष्या, तप चक्रेश्वरी आयम्बिल एवं तप आराधिका, ओजस्वी, प्रवचनकारा पूज्या महासती श्री अरुणप्रभाजी म.सा, शतावधानी पूज्या श्री गुरूकीर्तिजी म.सा., बाल साध्वी, मधुर गायिका पूज्या श्री गुरूनिधीजी म.सा., नवदिक्षिता पूज्या श्री अरूणकिर्तीजी म.सा. आदि ठाणा- 4 के पावन निश्रा में मानव सेवा समिति के सहयोग से 16 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नीमचौक स्थानक, रतलाम में किया गया।

बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर किया रक्तदान

आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में समाजजनों द्वारा हिस्सा लेकर रक्तदान किया । शिविर में करीब 94 यूनिट रक्तदान किया गया ।
शिविर के लाभार्थी परिवार स्व. बसंतीलालजी एवं श्रीमती कमलाबाई पटवा की स्मृति में पटवा परिवार, स्व. प्रकाशचंदजी एवं स्व. किरण बाफना की स्मृति में श्री कांतिलाल खेमराजजी बाफना (मिर्ची वाला) परिवार, स्व. आदित्य कटारिया की स्मृति में मणिलाल, अमृतलाल, मुकेश कटारिया (कलमोड़ा वाला) परिवार, स्व. रमणीलालजी डांगी एवं स्वं. श्रीमती मायादेवी डांगी की स्मृति में मोतीलाल डांगी परिवार आदि थे।

यह थे मौजूद

विशाल रक्तदान शिविर में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के अध्यक्ष सुरेश कटारिया, महामंत्री जयंतीलाल डांगी, कोषाध्यक्ष अमृत कटारिया, संरक्षक महेंद्र बोथरा, उपाध्यक्ष विनोद बाफना, पूर्व अध्यक्ष ललित जी पटवा, डॉ. बी.एल. मेहता, निलेश बाफना, नवयुवक मंडल अध्यक्ष रितेश मूणत, कोषाध्यक्ष नवीन गांधी अभय गांधी पंकज पटवा पीयूष श्री श्री माल पंकज जी जैन विनोद कटारिया आदि उपस्थित थे। शिविर का संचालन संजय मेहता ने किया। आभार मनीष भटेवरा ने माना। ( हरमुद्दा से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!