Connect with us

झाबुआ

राणापूर – 15 वार्डो में 19 बागी ,बिगाड़ सकते है जीत हार का गणित……

Published

on

राणापूर – निकाय चुनाव 27 सितंबर को होना है।चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है।प्रत्याशियों के कार्यालय उद्घाटन का दौर चल रहा है।वही वरिष्ठ नेता समीकरण को पार्टी के पक्ष में करने के लिए बागियो को समझाने में लगे हुए है।इस बार के चुनाव में जहां कांग्रेस को प्रत्याशी तैयार करने में मशक्कत करनी पड़ी वही भाजपा को दावेदारों को लड़ने से रोकने के लिए ऊर्जा लगानी पड़ी।चुनावी रण में परिषद के 15 वार्ड में 54 प्रत्याशी मैदान में है ।इसमें 28 महिला और 26 पुरुष अपनी किस्मत आजमा रहे हैं ।19 निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं ।आम आदमी पार्टी के भी एंट्री हुई है। 4 वार्डों में पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं ।बहुजन समाज पार्टी से भी एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। भाजपा के लिए पार्टी के ही बागी कई वार्डों में चुनावी समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं।
ऐसे है वार्डवार समीकरण-
वार्ड 1 भाजपा ने पूर्व पार्षद रमीला नलवाया की पुत्री दीपमाला नलवाया को प्रत्याशी बनाया है ।उनके सामने कांग्रेस से राधा वसुनिया हैं। राधा वसुनिया भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष थी। यहां भाजपा मजबूत स्थिति में नजर आ रही है ।कांग्रेस के पूर्व पार्षद हरीश नलवाया अभी पार्टी से इस्तीफा देकर दीपमाला के साथ हैं ।वार्ड 2 में 4 प्रत्याशी मैदान में हैं ।यहां भाजपा ने दलसुख गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है। पूर्व में राहुल मकवाना की टिकट हुई थी जिसे बदलते हुए गहलोत को टिकट दी गई ।बसपा से भगुला गहलोत ,कांग्रेस से धन्नालाल गहलोत और कन्हैयालाल निर्दलीय हैं। वार्ड 3 में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।भाजपा ने यहां से इमरान खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। गत परिषद में उनकी पत्नी पार्षद थी कांग्रेस से मुजम्मिल बक्स, आप से रहुब बेग मैदान में है ।रहुब पूर्व में भाजपा से पार्षद थे। यहां तीन निर्दलीय प्रकाश राठौड़ ,रवि वाखला व जुबेर खान भी डटे हुए हैं ।यहां जुबेर खान कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं ।वार्ड 4 से भाजपा ने भावना मांगीलाल गाहरी को प्रत्याशी बनाया है ।पूर्व में दो बार ये कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके हैं ।यहां कांग्रेस से शायदा सलमान, आम आदमी पार्टी से शायमा इरशाद मैदान में है ।यहां निर्दलीय मीरा महेश गाहरी कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है ।वार्ड 5 से तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं ।अभिलाषा पंचाल कांग्रेस से भाजपा से वर्षा पंचाल, सोहन बाई जैन आम आदमी पार्टी से मैदान में है ।सोहन बाई के पति पूर्व में इस वार्ड से कांग्रेस पार्षद रह चुके हैं ।पार्टी छोड़कर उन्होंने इस बार आपका साथ थामा है ।वार्ड 6 में 3 प्रत्याशी मैदान में हैं ।यहां कन्हैया लाल प्रजापति भाजपा से ,प्रवीण सोलंकी निर्दलीय लड़ रहे हैं ।कांग्रेस से पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर की पुत्री प्रियंका को टिकट दिया है ।वार्ड क्रमांक 7 में कांग्रेस से देव कुमार पडियार भाजपा से रोनक सोनी मैदान में है। पूर्व पार्षद महेश प्रजापत की मृत्यु हो चुकी है। उनकी पत्नी कौशल्या प्रजापत निर्दलीय चुनाव लड़ रही है। महेश के वार्ड में कराए गए कामो व सहानुभूति के चलते कौशल्या यहां कड़ी टक्कर दे रही है ।वार्ड 8 से भाजपा ने प्रियंका सोनी ,कांग्रेस से यशस्वी शाह को प्रत्याशी बनाया है ।यहां भाजपा की बागी हनसा नायक भी डटी हुई है ।जिससे मुकाबला काफी रोचक हो गया है।वार्ड नो में कांग्रेस की धापू बाई गहलोत तो भाजपा की ओर से राजू ठाकुर चुनाव मैदान में हैं ।यहां भाजपा की जिला मंत्री ज्योति जोशी के चुनाव मैदान में आ जाने से मुकाबला कांटे का हो गया है। वार्ड 10 से चार प्रत्याशी रीना सकलेचा भाजपा, शिल्पा कटारिया कांग्रेश, जूली अरोरा निर्दलीय ,रानू ईश्वर हरसोला निर्दलीय मैदान में है। इसमें से ईश्वर ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में अपना समर्थन दिया है। वार्ड 11 में तीन प्रत्याशी हैं। यहां भाजपा ने नितिन राठौड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है ।कांग्रेस से सावन परमार मैदान में है ।भाजपा के बागी हरीश राठौड़ यहां कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं ।वार्ड 12 पर सबकी नजर है। यहां पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार को भाजपा ने टिकट दिया है। उनकी टिकट प्राप्ति में कई रोड़े अटकाए गए ।कांग्रेस ने अर्जुन मेडा को प्रत्याशी बनाया है ।आप से सुनील सिंगाड़ मैदान में हैं ।कमल मावी व सुरेश वागुल निर्दलीय लड़ रहे हैं। यहां भी कड़ा मुकाबला है ।वार्ड 13 में भाजपा की गायत्री राठौर और कांग्रेस की संतोषी राठौर में सीधी टक्कर है ।वार्ड 14 में 4 उम्मीदवार हैं भाजपा ने पहले चेन सिंह वसुनिया तो बाद में मांगू वसुनिया को टिकट दे दी ।कांग्रेस से दिलीप डामोर मैदान में है ।चेन सिंह व प्रमोद गूंडिया निर्दलीय लड़ रहे हैं ।वार्ड क्रमांक 15 में पांच प्रत्याशी मैदान में है ।कांग्रेस ने पूर्व पार्षद डूंगरिया की पत्नी हुमली को टिकट दी है ।भाजपा ने कमला सोलंकी को अपना उम्मीदवार बनाया है ।मिश्रा, रेशम बाई और सुरेखा मेडा निर्दलीय लड़ रहे हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!