RATLAM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जय माता दी स्वयं सहायता समूह की बहनों के उत्पाद की लांचिंग की

Published

on

रतलाम 19 सितम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को जिले के धामनोद में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की बहनों द्वारा उत्पादित लहसुन के अचार तथा आम के अचार की लांचिंग की। मुख्यमंत्री ने बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एन.आर.एल.एम. के जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला उपस्थित थे। 

रतलाम विकासखंड के ग्राम कल्लोरी खुर्द के जय माता दी स्वयं सहायता समूह की 12 महिलाओं द्वारा लहसुन तथा आम के अचार का निर्माण प्रारंभ किया जाकर विक्रय  किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समूह की सदस्य बहनों से चर्चा कर उनकी गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की।

Trending