Connect with us

RATLAM

उपचाररत निराश्रित के लिए सामान्य उपयोग की सामग्री भेंट

Published

on

रोटरी क्लब ऑफ रतलाम, प्लेटिनम की पहल

रतलाम, । रोटरी क्लब ऑफ रतलाम, प्लेटिनम द्वारा जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में उपचार रत निराश्रित मरीजों को उनकी दैनिक उपयोग की आवश्यक सामग्री प्रदाय की गई।

रोटरी प्लेटिनम ने अपने सेवा प्रकल्पो के तहत जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य समाज सेवी गोविन्द काकानी की प्रेरणा से दैनंदिन उपयोग की सामग्री टॉवेल, कंघे, टूथपेस्ट, ब्रश, नहाने व कपडे धोने का साबुन, टेलकम पावडर पैकेट,सर्फ व शैम्पू पाउच, नारियल तेल बॉटल, बुजुर्ग व्यक्ति के लिए डायपर पैक आदि सामग्री वार्ड सिस्टर अर्चना परमार एवं पुष्पा डोडिया को सौपी। प्रत्येक सामग्री 12-12 नग की मात्रा में दी गई।

उन्हीं के हाथों से करवाया वितरित

श्राद्ध पक्ष के पुनीत माह में  उन्हे घर से बनाई हुई खीर ,केले, बिस्किट एवं नमकीन का सम्मान के साथ  अपने हाथों से वितरित कर स्वल्पाहार भी करवाया गया।

मानवता की सेवा करने का आग्रह

जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री काकानी ने रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लैटिनम के अध्यक्षा वंदना विजय सोनी एवं उनके साथ आई सभी बहनों का पुनीत कार्य के लिए जिला रोगी कल्याण समिति प्रशासन की ओर से हृदय से धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार सतत सेवा कार्यों मानवता की सेवा करने का आग्रह किया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर क्लब  अध्यक्षा वंदना सोनी,सचिव डॉ.गीता दुबे, फाउन्डर अध्यक्ष शोभा नैनानी, कोषाध्यक्ष कमला गुप्ता,  हंसा पटनी, भावना, सुमित्रा अवतानी, नीता असरानी, शिल्पा सोनी आदि की उपस्थिति में समाजसेवी गोविन्द काकानी, विजय सोनी एवं चिकित्सालय स्टॉफ के सराहनीय सहयोग से मन को अति प्रसन्न करने वाला सेवा कार्य संपन्न हुआ।(हरमुद्दा से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!