Connect with us

RATLAM

सेवा पखवाड़ा : जिला स्तरीय आयोजन में लाड़ली लक्ष्मी और उनके पालकों की हुई कैरियर काउंसलिंग, सर्वाधिक हिमोग्लोबिन वाली हुई सम्मानित

Published

on

“पोषण एवं सेहत का सिखाया सबक

प्रदर्शनी का अवलोकन कर अतिथियों ने की सराहना

रतलाम। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिला स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लाडली लक्ष्मी के बाल को तथा लड़कियों की काउंसलिंग की गई। पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया गया। अतिथियों ने पोषण प्रदर्शनी देखकर सराहना की।

यह अतिथि थे मौजूद

आयोजन में अतिथियों के रूप में विधायक चैतन्य काश्यप, जिलाध्यक्ष राजेंद्र लुनेर, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा मनोज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई, श्याम सुंदर शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता कटारिया, भारती पाटीदार सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना की प्रगति से अतिथियों को अवगत कराया गया।

प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विधायक श्री कश्यप
लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र , शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट में आने वाली छात्राओ एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली लाड़ली बालिकाओं का सम्मान भी उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही लाड़ली बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें सर्वाधिक हिमोग्लोबिन वाली बालिका को सम्मानित किया गया। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देकर अपना समुदाय में उदाहरण प्रदान करने वाले एकल माता-पिताओं का सम्मान किया गया।

की गई कैरियर काउंसलिंग

लाड़ली लक्ष्मी के पालको एवं लाडलियों को अध्ययन शाला के श्री केपी सर द्वारा कैरियर काउंसलिंग की गई। कृषि विज्ञान केंद्र जावरा के वैज्ञानिक बरखा जोशी द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बालिकाओं के साथ सुश्री अंकिता पंड्या, सहायक संचालक द्वारा क्विज की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम से रतलाम जिले से बाघा बॉर्डर का भ्रमण करके लौटी बालिकाओं द्वारा अपने विचार भी सम्मेलन में व्यक्त किए गए।


सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाए जाने के कारण मोटे अनाज व्यंजनों से विविध प्रकार के व्यंजन तैयार कर उनकी प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन अतिथियों ने कर सराहा। कार्यक्रम में बेटियों को आगे बढ़ाने तथा पोषण माह संबंधी संकल्प उपस्थित सभी जनों द्वारा लिया गया। कार्यक्रम में सहायक संचालक रवींद्र मिश्र, शहरी परियोजना अधिकारी चेतना गहलोत, अर्चना माहौर और उनकी पूरी टीम ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।(हरमुद्दा से साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!