Connect with us

जोबट

जोबट – खामोश मतदाताओं ने उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला ईवीएम मे किया बंद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

जोबट – शाहरुख खत्री ✍️


जोबट मे 75:7 प्रतिषत मतदान नगर निकाय निर्वाचन के तहत चाॅक-चोबंद व्यवस्थाओं के बीच जोबट मे मंगलवार को छुट-पुट घटनाओ को छोड़कर मतदान शांतिपुर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान शहरी क्षैत्र मतदाताओ मे मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। युवा एवं बुर्जुगो मतदान प्रक्रिया मे बढ-चढकर हिस्सा लिया। मतदाताओ ने वार्ड उम्मीदवारो के भाग्य का फेसला ईवीएम मशीन मे मत देकर बंद कर दिया। अब जनता-जर्नादन का जनादेश आगामी 30 सितंबर गुरुवार को आएंगा। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे तक जोबट मे 75:9 प्रतिषत मतदान हुआ है। इधर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद व सजंग रहा। शांतिपुर्वक मतदान को लेकर प्रशासन सहित राजनैतिक दलो ने मतदाताओ का आभार माना है ।

मतदान को लेकर लोगो मे रहा उत्साह

जोबट नगर के वार्ड 15 मे हुए चुनाव मे इस बार कुल 47 उम्मीदवार चुनावी मेदान मे थे। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्धारित समय अनुसार मतदान प्रारंभ हुआ। मतदाताओं में सुबह से मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा था। युवा, बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग सभी ने बढ-चढकर मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सुबह-सुबह मतदान केंद्रो मे कुछ खास भीड नजर नही आई। सुबह 10 बजे बाद शहरी क्षैत्र के मतदाताओ मे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगना प्रारंभ हो गई थी। सभी ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ लंबी-लंबी कतारें होने के बावजूद अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान को लेकर SDM देवकी नंदन एवं तहसीलदार आलोक वर्मा नायाब तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल और SDOP नीरज नाम देव थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी प्रत्येक मतदान केन्द्र की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं तथा मतदान की स्थिति का जायजा लिया। मतदान कंेद्रो पर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए प्रशासन द्वारा व्हील चैयर सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई थी ।

हार-जीत को लेकर चोराहो पर चर्चाऔ का दौर शुरू

उल्लैखनिय हे कि वार्ड प्रत्याषियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन मे बंद हो गया। आगामी 30 सितंबर को मतगणना के बाद प्रत्याषियों के हार-जीत का फैसला होगा । मतदान के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर चैराहो पर इन दिनो चर्चाऔ का दौर शुरू हो गया है। चाय कि दुकान हो या पान की दुकान या फिर हौ चैराहो हर तरफ चुनाव कि चर्चा चल रही है और वार्ड मे हार-जीत को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। इसी बिच कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य वार्ड प्रत्याषियो ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए है। बहरहाल अफवाहो और चर्चाओ के बिच चुनावी उंट किस करवट बेठैगा यह तो आगामी 30 सितंबर को ही पता चलेंगा….? तब तक के लिए आप सब इंतजार किजिए ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

झाबुआ पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त किए

झाबुआ1 hour ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ2 hours ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर18 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!