शहर के वार्ड क्र. 18 में हो रहा सीसी रोड़ निर्माण कार्य, सिद्धेश्वर काॅलोनी के प्रवेश द्वार से लेकर बुनियादी हाईस्कूल तक बनेगा सीमेंट-कांक्रीट रोड़
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 18 के रहवासी पिछले लंबे समय से करीब एक दशक पूर्व बने सीसी रोड़ के जर्जर होने एवं सड़कों पर अनेकों गड्ढ़े व्याप्त हो जाने से अत्यधिक परेशान थे। इस कारण वाहन चालकों को भी काफी दिक्कते होकर उनके साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा तीन-चार दिन पूर्व सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया | कुछ रहवासियों ने इसकी गुणवत्ता और सब इंजीनियर की मिलीभगत को लेकर सीएमओ को शिकायत भी की | सीएमओ ने जल्द से जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया |
पिछले दो-तीन दिनों से सीसी राेड कार्य आरंभ कर दिया गया है। सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन बीती 3 मार्च, रविवार को स्वयं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार के साथ वार्ड पार्षद श्री राठौरिया एवं अन्य पार्षदों द्वारा मिलकर किया गया | यह रोड मेन बाजार से़ सिद्धेश्वर काॅलोनी के प्रवेश द्वार से लेकर बुनियादी हाईस्कूल तक बनेगा, जो करीब 400 मीटर का होकर लागत 23.78 लाख रू. है। एजेंसी का नाम राज ट्रेडर्स झाबुआ है आगामी 10-12 दिनों में कार्य पूर्ण होने की बात कहीं जा रहीं है। रहवासी एवं वाहन चालक थे परेशान
पार्षद नरेन्द्र राठौरिया ने बताया कि करीब एक दशक पूर्व बने सीसी रोड़ की वर्तमान में खस्ताहालत हो जाने के कारण जगह-जगह गड्ढ़े एवं सीमेंट उखड़ रहा था। इस कारण वार्ड के रहवासी परेशान होकर वाहन चालकों को भी दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका परिषद द्वारा समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नवीन सीसी रोड़ बनवाया जा रहा है। कार्य प्रारंभ होने के बाद इसकी गुणवत्ता को लेकर आम जनों ने इसकी शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया को की | एक रहवासी ने यह शिकायत भी की , की सब इंजीनियर किसी भी तरह से ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहा है और इस कारण गुणवत्ता से समझौता भी किया जा रहा है रहवासी ने ठेकेदार और सब इंजीनियर की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बताया कि यह रोड 8 इंच (माेटाई) बनाई जाना चाहिए , लेकिन अगर धरातल पर देखें तो यह मात्र 5 इंच (मोटाई) बनाई जा रही है और कार्य प्रारंभ करने के पहले इस के बेस पर भी ध्यान नहीं दिया गया | इस तरह सब इंजीनियर द्वारा लापरवाही कर साइड का निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है जिससे ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य किया जा रहा है रहवासियों की शिकायत को सीएमओ ने गंभीरता से लेते हुए सब इंजीनियर को निर्देशित किया कि यह सीसी रोड उच्च गुणवत्ता युक्त हो और नियम अनुसार कार्य हाे | तथा यह भी कहा जनहित को देखते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य होने के साथ-साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए |
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।