Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के तीनों नगरीय निकाय के मतों की गणना संपन्न विजयी अभ्यर्थियों को कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह द्धारा प्रमाण प्रत्र वितरण किए गए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह प्रमाण पत्र वितरित करते हुए ।


अलीराजपुर – नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 के तहत नगरीय निकाय अलीराजपुर, जोबट एवं चन्द्रषेखर आजाद नगर में पार्षद पद हेतु हुए मतों की गणना सुरक्षा प्रबंधों के बीच संपन्न हुई। शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर में नगरीय निकाय अलीराजपुर के तहत मतों की गणना में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह, प्रेक्षक श्री पीएल सोलंकी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती सेकडी माधोसिंह कनेष, वार्ड क्रमांक 2 में श्रीमती सुनीता सचिन राठौड, वार्ड क्रमांक 3 में श्रीमती सीमा संतोष थेपडिया, वार्ड 4 में फिरोजा महमूद, वार्ड 5 में श्री आनंद सोलंकी, वार्ड क्र. 6 में श्रीमती राहबाई कृष्णा मावडा, वार्ड क्रं. 7 में श्री राजेन्द्र मोदी, वार्ड क्रं. 8 में श्रीमती प्रियंका दिलीप पटेल, वार्ड क्र. 9 में श्री दिलीप रावत पटेल, वार्ड क्रमांक 10 में श्री पुष्पराज पटेल भय्यू, वार्ड कं. 11 में श्रीमती पल्लवी चितल पंवार, वार्ड क्र. 12 में श्री शाबीर बाबा, वार्ड क्रमांक 13 में श्री राजू उर्फ राजीव दिनेष चन्द्र शाह, वार्ड क्रमांक 14 में श्रीमती नीता रितेष राठौड, वार्ड क्रं. 15 में रोषनी अजहर चंदेरी, वार्ड क्रं. 16 में श्री विक्रम सेन, वार्ड क्रं. 17 में श्री समरथमल राठौड, वार्ड क्रं. 18 में श्रीमती सेना महेष रावत पटेल विजयी रहें ।

नगरीय निकाय जोबट में मतों की गणना एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री डीएन सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह ने विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। यहां वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती सपना संदीप जैन, वार्ड क्रमांक 2 में श्री अकबर खत्री , वार्ड क्रमांक 3 में श्रीमती शहनाज फिरोज खान, वार्ड 4 में सुश्री नजमा गुलाम मोहम्मद, वार्ड 5 में श्री दीपक महाजन, वार्ड क्र. 6 में श्रीमती उमा सुरेषचन्द्र, वार्ड क्रं. 7 में श्री नितेष अग्रवाल, वार्ड क्रं. 8 में श्रीमती खुषबू बघेल, वार्ड क्र. 9 में श्रीमती विनीता नितिन बघेल, वार्ड क्रमांक 10 में श्री अमृतलाल राठौर, वार्ड कं. 11 में श्री फरीद शेख, वार्ड क्र. 12 में श्री सोहन डूडवे, वार्ड क्रमांक 13 में श्रीमती सविता बाबा भैया, वार्ड क्रमांक 14 में श्री नानू भैया संजय, वार्ड क्रं. 15 में श्री राहुल इमानवेल विजयी रहें ।

नगरीय निकाय चन्द्रषेखर आजाद नगर में मतों की गणना एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री सुश्री किरण आंजना की उपस्थिति में संपन्न हुई। एसडीएम चन्द्रषेखर आजाद नगर सुश्री किरण आंजना ने विजयी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। नगरीय निकाय चन्द्रषेखर आजाद नगर के वार्ड क्रमांक 1 में इकराम अजनार पिता मदनसिंह, वार्ड क्रमांक 2 में सविता भयडिया , वार्ड क्रमांक 3 में मनोज पिता कन्हैयालाल देवडा, वार्ड 4 में भूरी बांगरिया, वार्ड 5 में राकेष, वार्ड क्र. 6 में अभिजीत डावर, वार्ड क्रं. 7 में कमला परमार, वार्ड क्रं. 8 में असद सेफिया, वार्ड क्र. 9 में सुल्ताना बी, वार्ड क्रमांक 10 में ईसाक मो., वार्ड कं. 11 में अनकू बाई पति केवनसिंह, वार्ड क्र. 12 में अजय छाया, वार्ड क्रमांक 13 में नारायण अरोरा, वार्ड क्रमांक 14 में डावर निर्मला माधोसिंह, वार्ड क्रं. 15 में नगरसिंह जमरा विजयी रहें ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!