Connect with us

झाबुआ

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर उपवास आंदोलन किया

Published

on


अधिकारी कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों का निराकरण नहीं होने से अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय अंबेडकर पार्क में दोपहर 12:00 से 2:00 तक उपवास आंदोलन कर गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष ज्ञापन समर्पित किया, जिसमें मोर्चा के घटक संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जिसके पश्चात सभी ने सर्किट हाउस पहुंच कर जिले के प्रवास पर आए रमेश चंद शर्मा (राज्यमंत्री दर्जा) अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति को ज्ञापन सौंपा।
प्रमुख मांगे इस प्रकार है
पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू की जावे। प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति या शीघ्र प्रारंभ की जावे। नए शिक्षा संवर्ग में नियुक्त अध्यापक संवर्ग को नियुक्ति के स्थान पर संविलियन के आदेश जारी कर सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक के पद पर नियुक्ति के दिनांक से करते हुए वरिष्ठता दी जावे। दैनिक वेतन भोगी संविदा कर्मचारी स्थाई कर्मी आदि कर्मचारियों को विभाग में रिक्त विभिन्न पदों के विरुद्ध नियमितीकरण करने के उपरांत शेष पदों पर सीधी भर्ती की जावे। समय मान वेतनमान के आदेश के उपरांत सहायक शिक्षक शिक्षक एवं हेड मास्टर को वरिष्ठता और योग्यता के आधार पर पदोन्नति/पदनाम दिया जाए एवं ग्रेड पर सुधार कर 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण के आदेश किया जावे। प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों सहित पेंशनर निगम मंडल इत्यादि में कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मंत्री परिषद के आदेश दिनांक 4 अप्रैल 2020 के संदर्भ में किया जावे। प्रदेश के पटवारियों लिपिको आदि की वेतन विसंगति दूर की जावे। वाहन चालक की नियमित भर्ती की जावे एवं पद नाम परिवर्तित कर टैक्सी प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। वृत्ति का पद नाम परिवर्तित किया जा कर कार्यालय सहायक किया हो जावे। वन विभाग के कर्मचारियों को बिना जांच के अपराध प्रकरण में कोई भी गिरफ्तारी नहीं किया जावे। अतिथि शिक्षक एवं अतिथि विद्वानों को नियमित किया जावे। आशा कार्यकर्ताओं को ₹10000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाए।
इस अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष गजराज दातला, तेज नारायण द्विवेदी प्रदेश संयोजक, संयुक्त मोर्चा, प्रकाश पालीवाल, शशिकांत शर्मा, संजय सिकरवार, अखिलेश मुलेवा, अनिल कोठारी, कालू सिंह सोलंकी, पप्पू सिंह हटीला, कमलेश जैन, अशोक चौहान, राजेंद्र अमलियार, प्रताप सोलंकी, सुनील शुक्ला, भरत व्यास, फिरोज खान, महेंद्र कच्छावा, गजेंद्र चंद्रावत, नानूराम मेरावत, ब्रजकिशोर सिकरवार, गोपाल राठौर, जयकरण बघेल, रंजीत मिश्रा, शंकर पालीवाल, हरिराम पाटीदार, बदिया परमार, दिलीप चंदेल, शंकर राठौर, रमेश मेड़ा, सव सिंह चंगोड एवं बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ4 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ6 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur1 day ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट1 day ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!