Connect with us

जोबट

जोबट – प्रतिनिधि मंडल ने विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेट कर क्षेत्र की समस्याओं को त्वरीत निराकरण करने व विधानसभा क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

मुख्यमंत्री को विधानसभा की समस्याओं से अवगत कराती विधायक ।


जोबट – विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सुलोचना रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल में शुक्रवार सायंकाल मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से भेट की एवम् क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की पहल की एवम् मनरेगा के तहत विभिन्न कार्यों की स्वीकृति की पहल की प्रतिनिधि मण्डल में विशाल रावत , जिला पंचायत सदस्य माँगीलाल चौहान , रमेश मेहता , भाजपा जिला कोशा अध्यक्ष मदन लढ़ढा सहित भाजपा कार्यकर्ता साथ थे मुख्यमंत्री ने विधायक श्रीमती रावत की विभिन्न समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवम् त्वरित निराकरण के निर्देश दिये विधायक श्रीमती रावत ने मुख्यमंत्री जी से विशेष पहल की की उनके विधानसभा क्षेत्र में आपके द्वारा विभिन्न कार्य स्वीकृत किए हे जिनके भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है मुख्यमंत्री ने आसवासन दिया की दीपावली के पश्चयात् वे स्वयम् जोबट विधानसभा क्षेत्र में जरूर आवेंगे एवम् जनता से एवम् भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे मुख्यमंत्री ने विधायक श्रीमती रावत एवम् विशाल रावत को धन्यवाद देते हुए कहा की आप लोगों के एवम् भारतीय जनता पार्टी संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं की वजह से जोबट , उदयगढ़ , भाबरा एवम् कठठीवाडा की जनपद पंचायते विजय हुई है साथ ही नगर पंचायत जोबट एवम् नगर पंचायत भाबरा के विजय होने पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्ता ज़ाहिर की एवम् विधायक श्रीमती रावत एवम् भाजपा संगठन को बधाई दी ।

प्रभारी मंत्री से मुलाकात करते विधायक एवं अन्य नेता ।

प्रतिनिधि मंडल ने विधायक के साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सह दत्तीगाऊँ से भेट की एवम् जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया एवम् त्वरित निराकरण की पहल की विधायक श्रीमती रावत ने प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया की ग्राम आम्बुआ में 1 करोड़ 30 लाख का अस्पताल बनकर तैयार है साथ ही ग्राम बड़ी खट्टाली में 1 करोड़ 30 लाख का अस्पताल बनकर तैयार है जोबट विधानसभा क्षेत्र में कन्या क्षत्रवास एवम् बालक क्षात्रावास अनेक जगह स्वीकृत है जिनके भूमि पूजन किए जाना है प्रभारी मंत्री ने आसवासन दिया की शीघ्र ही आम्बुआ , बड़ी खट्टाली अस्पतालों के उदघाटन किए जावेंगे साथ ही विभिन्न स्वीकृत क्षात्रवासो के भूमिपूजन किए जावेंगे प्रतिनिधि मण्डल ने विधायक के साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से भेट की एवम् जिले की विभिन्न समस्याओं से व जोबट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया एवम् निराकरण की पहल की तथा वित्त मंत्री से अलिराजपुर जिले में आने का आग्रह किया विधायक श्रीमती रावत एवम् प्रतिनिधि मण्डल ने डॉ राजेश राजोरा से वल्लभ भवन में भेट की एवम् जिले में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की एवम् जिले में स्टाफ़ की कमी से अवगत कराया विधायक श्रीमती रावत ने जोबट में टी आई के रिक्त पद को भरने एवम् स्टाफ़ की कमी को दूर करने की पहल की गृह सचिव ने आसवासन दिया की शीघ्र ही अलिराजपुर जिले में स्टाफ़ की कमी दूर की जावेगी एवम् पर्याप्त पुलिस बल दिया जावेगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!