Connect with us

झाबुआ

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की विभागवार समीक्षा की गई

Published

on

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित

झाबुआ 10 अक्टूबर, 2022। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित थी। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा के साथ सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये की समायवधि पत्रों, सीएम हेल्पलाइन, सीएम विजिट, के प्रक्ररणों का निर्धारित अवधि में निराकरण करें एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। समयावधि पत्रों एवं जनसुनवाई के प्रक्ररणों में निराकरण प्रतिवेदन स्पष्ट रूप से दर्ज करे।
श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रत्येक ग्रामों में यह देखे की किस ग्राम में आयुष्मान कार्ड कम बने है। जिला स्तर से नियुक्त जिला अधिकारी इस पर नियमित मॉनिटरिंग करे एवं धीमी प्रगति का कारण देखें एवं तत्काल उसका निराकरण करे। सबसे कम आयुष्मान कार्ड बनने वाले ग्रामों का विशेष रूप से फोकस करे एवं कार्यवाही करे। आयुष्मान कार्ड के संबंध में जिला अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों की सुक्ष्मता से जॉच कर पात्रता होने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। शिविर का लाभ आम जन को प्राप्त हो रहा है ऐसी कार्यवाही करे। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवम्बर के समारोह में मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों को दी गई स्वीकृती का वितरण किया जायेगा।
श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि भू-माफिया, शराब माफिया, मिलावटखोरों, खनिज माफिया पर निरन्तर दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।
फटाका लाइसेंस के नियमों का पालन नहीं करने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। अवैध भंडारण एवं लाइसेंस के लिए निर्धारित स्थान पर नहीं पाए जाने पर सख्त कार्यवाही होगी। जो स्थान लाइसेंस के लिए नियत है वही पर विक्रय किया जाए। इसका सख्ती से पालन करें। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ग्रामों में हैण्डपंप की मरम्मत के लिए विशेष कार्ययोजना बना कर कार्य करें। ग्रामीणों को पानी की समस्या न हो ऐसे पूरे प्रयास किए जाए। आपके द्वारा की गई कार्यवाही का परिणाम ग्रामों में दिखना चाहिए। विघुत विभाग भी ग्रामों में लगें खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलें।
आज की बैठक मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जिला आयुष अधिकारी, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग से संबंधित कार्यों की वितृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा सभी अधिकारीयों को निर्देश दिए गए जो भी व्यक्ति शासन की योजनाओं के पात्र है उनका सर्वे कराकर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए। सर्वे रजिस्टर मेरे भ्रमण के दौरान प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री तरूण जैन, सीएमएचओ श्री डॉ. जे.पी.एस.ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से थांदला श्री अनिल भाना, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त तहसीलदार, समस्त बीएमओ, समस्त सीएमओ, समस्त सीईओ, जनपद पंचायत जुडे थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!