Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने बड़ी खट्टाली , उम्दा , चमारबेगगड़ा आदि ग्रामों का भ्रमण कर लम्पी वायरस बीमारी की जानकरिया ली ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


वह कई जगह पशु चिकित्सालय की टिम से टीके लगवाये खट्टाली ग्राम में खट्टाली भीति मार्ग पर अत्यधिक प्लास्टिक (कचरा ) पड़ा हुआ है जिसे तत्काल हटाया जाए दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह लंपि वायरस के बारे में चर्चा करते हुए ।

बड़ी खट्टाली – कलेक्टर राघवेंद्र सिह ने आज गुरुवार को ग्राम मसनी में भ्रमण कर पशुओं की चल रही लम्पी वायरस बीमारी की विभिन्न फ़लियो में घर घर पहुँच कर जानकारिया ली ग्राम मसनी में जिला कलेक्टर ने उपस्थित सरपंच भारत सिंह व उप सरपंच प्रताप व अन्य ग्रामीणों से उक्त बीमारी के संबंध में स्विस्तार चर्चा की एवम् जिला कलेक्टर ने उपस्थित पशु विभाग की टिम से विभिन्न मोहल्लों में टीके लगवाये इस अवसर पर अलिराजपुर एस डी एम लक्ष्मी गामड़ उप संचालक पशु चिकित्सालय अलिराजपुर डॉ जे एस बघेल पशु चिकित्सालय की टिम राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे जिला कलेक्टर ने ग्राम मसनी में ग्रामीणों से विभिन्न जानकरिया प्राप्त की एवम् आयुष्मान कार्ड बनवाने पर विशेष जोर दिया जिला कलेक्टर ने मसनी के बाद ग्राम बड़ी खट्टाली के डुडवा फ़लिया पहुँच कर उपस्थित ग्रामीणों से लम्पी वायरस की बीमारी के संबंध में चर्चा की एवम् डुड़वा फ़लिया में अनेक परिवारों में पहुँच कर पशु चिकित्सालय की टिम से टीके लगवाये एवम् ग्रामीणों से जिला कलेक्टर ने जानना चाहा की आपके ग्राम में टीके लगे या नहीं इस पर ग्रामीणों ने बताया की उनके मोहल्ले में पशु चिकित्सालय की टिम ने पूर्व में टीके लगा दिये हे ग्राम बड़ी खट्टाली में जिला कलेक्टर में उपस्थित सरपंच चेंनसिह डावर एवम् पंचायत प्रतिनिधि रमेश मेहता सचिव कन्हैया लाल राठौड़ उप सरपंच शुभम् मेहता पत्रकार विजय मालवीआदि से उक्त बीमारी के संबंध में चर्चा की जिला कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों व सचिव को आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने के संबंध में चर्चा की जिला कलेक्टर ने सचिव को निर्देशित किया की शीघ्र ही बड़ी खट्टाली ग्राम पंचायत में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन्ना चाहिये जिला कलेक्टर के साथ भ्रमन पर एस डी एम सिह उप संचालक पशु चिकित्सा जेएस बघेल पशु चिकित्सक मगन डावर व जोबट पशु चिकित्सालय की टिम उपस्थित थी जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली के सरपंच एवम् सचिव को निर्देशित किया की खट्टाली से भीती मार्ग पर अत्यधिक गंदगी एवम् प्लास्टिक पड़े हुए हे इसे तत्काल हटवाये जावे एवम् ग्राम में सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जावे जिला कलेक्टर ने बड़ी खट्टाली के पश्चयात् ग्राम उम्दा का भ्रमण किया जहाँ ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियो से लम्पी वायरस की बीमारी के संबंध में चर्चा की ग्राम उम्दा में ग्रामीणों ने बताया की उनके ग्राम में लम्पी बीमारी चल रही हे जिला कलेक्टर ने तत्काल टीका लगवाने की बात कही ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ17 mins ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ22 mins ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ23 mins ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ27 mins ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ32 mins ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!