Connect with us

RATLAM

ग्राम पचांयत मीनाखेडा में गृह प्रवेशम् ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

Published

on

रतलाम 22अक्टूबर 2022/  ग्राम पंचायत मीनाखेडा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गृह प्रवेशम् का ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय एवं मंचासीन अतिथियों जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शम्भुलालअध्यक्ष जनपद पंचायत जावरा श्रीमती रूकमणी हेमराज हाड़ाश्री महेश सोनीश्री प्रमोद रावलजनपद सदस्य श्री आनन्दीलाल मालवीयश्री नंदकिशोर महावरश्री महेन्द्र सिंहअनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापतिमुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पचांयत श्री हेमेन्द्र गोविल थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पंचासीन अतिथियों द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा का पूजन एवं वन्दना की गईजिसके पश्चात् कन्या पूजन किया गया एवं म.प्र. गान हुआ। तद्पश्चात् प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का गृह प्रवेश करवाया गया। जनसमुदाय द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल प्रसारण देखा व सुना गया। मंचासीन अतिथियों का सरपंच श्रीमती संगीता अनुजलाल बारोडमांगीलाल पांचाल एवं माना पटेल द्वारा शॉल, श्रीफल एवं साफा से सम्मान एवं स्वागत किया गया।

डा. पाण्डेय द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि ग्राम मीनाखेडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन राशि 50.00 लाख रू.की स्वीकृति दी गई हैजिसका टेन्डर भी हो चुका हैजिसका कार्य जल्द ही आगामी दिनों में प्रारंभ होगाजो अपने-आप में मीनाखेडा एवं आमजन के लिए बड़ी सौगात है। शासन सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य कर रहा है। सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया गया।

आपने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार 20 रू. किलो गेहूं लेकर 1 रू. किलो में गरीबों को दे रही है।  जनपद पंचायत जावरा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत कुल 3290 स्वीकृत हुए है जिनमें से 1077 आवास पूर्ण हुए हैजिनका आज गृह प्रवेश करवाया गया। मीनाखेडा ग्राम पचांयत में इस वर्ष 60 आवास स्वीकृत हुए हैजिनमें से 12 आवास पूर्ण हुए हैजिनका आज माननीय अतिथियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश करवाया गया।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज मेहतासरपंच. श्रीमती संगीता अनुजलाल बारोडउपसरपंच श्री विनोद कुमार जायसवालपूर्व सरपंच मांगीलाल पांचालसचिव श्री गोपालसिंह राठोरजीआरएस श्री इकबाल शाहपीसीओ श्री नागेन्द्र दीक्षितआवास प्रभारी श्री सुनील शर्मासहायक यंत्री श्री अभिषेक पंवारउपयंत्री श्री हरिओम पंवारश्री मेहमूद ऑलमश्री अनील पंवारजनपद पचांयत जावरा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थिति रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!