Connect with us

झाबुआ

₹524 का 100 Pipers (शराब)मात्र ₹ 600 में…… दीपावली पर्व पर शराब माफियाओं की विशेष लूट

Published

on

झाबुआ – मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस विभाग और आबकारी विभाग द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है । पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर जिले में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है वहीं पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा जिले में मादक द्रव्यों के अवैध निर्माण, विक्रय संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध जिले के विभिन्न होटलों ढाबों एवं वाहनों की लगातार सघन तलाशी की गई एवं अभियान अंतर्गत सैकड़ों लीटर अवैध शराब भी जप्त की गई । इस अभियान से यह स्पष्ट हो गया कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर जो सफाई अभियान चलाया वह छोटे छोटे शराब विक्रेताओं पर किया गया और अब भी बड़े शराब माफिया पुलिस और आबकारी की पकड़ से कोसों दूर है । वही शराब माफियाओं द्वारा शराब पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लेकर जनता को लूटा जा रहा है । इन अवैध शराब माफियाओं को किस का संरक्षण प्राप्त है और क्यों इन पर कारवाई नहीं की जा रही है यह जनता में अब जन चर्चा का विषय बनता जा रहा हैं ।

देश में धनतेरस , रूप चौदस और दीपावली पर्व मनाने को लेकर जिले में लोगों में काफी उत्साह और उमंग है त्योहारों के समय पर शराब के शौकीनों द्वारा कुछ विशेष ब्रांड के शराब का सेवन कर किया जाता है । इसी कड़ी में 100 Piper शराब के शौकीनों ने बताया कि शहर में शराब विक्रेताओं द्वारा ब्रांड पर अंकित मूल्य से अधिक लेकर दीपावली पर्व पर विशेष रूप से लूटा जा रहा है जानकारी अनुसार 100 Piper संभवत क्वार्टर, ऑफ़ और फूल रेंज मे होती हैं । वही यह प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की की श्रेणी में होती है । नाम न बताने की शर्त पर कुछ ग्रामीण और कुछ शहरी क्षेत्र के शराब के शौकीनों ने बताया कि आमतौर पर वह विशेष पर्व के दौरान ही शराब का शौकिया तौर पर सेवन करते हैं । इसी कड़ी में वे लोग 100 Piper क्वाटर ही पीने का शौक रखते हैं । लेकिन जब दीपावली पर्व पर शहर के इन शराब विक्रेताओं के पास 100 Piper क्वार्टर लेने के लिए पहुंचे तो वहां पर उपस्थित ठेकेदार या कर्मचारियों ने उस ब्रांड पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लेने की बात कही । 100 Piper के इस ब्रांड पर ₹524 अंकित मूल्य था तब वह यह ठेकेदार या कर्मचारी ₹600 की मांग कर रहे थे तब शराब के शौकीनों ने इसका विरोध किया और अंकित मूल्य से अधिक मूल्य देने से इनकार किया । तो इन विक्रेताओं ने 100 Piper देने से मना कर दिया । शौकीनों ने यह भी कहा कि कृपया हमें बिल देने का कष्ट करें । तब उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि बिल ₹524 का ही मिलेगा । तो क्रेताओ द्वारा कहा गया कि जितनी राशि ले जा रही है उतने का बिल दिया जाए । लेकिन शराब विक्रेताओं ने मना कर दिया । इस प्रकार शहर में शराब माफियाओं द्वारा दीपावली पर्व पर शराब के शौकीनों को विशेष छूट देते हुए ₹524 अंकित मूल्य का 100 Piper के ₹600 लिए जा रहे हैं । वही शराब माफियाओं द्वारा दीपावली पर जिले की जनता को विशेष रूप से शराब के नाम पर लुटा जा रहा है । कहीं यह सब लूट एजेंट आनंद के संरक्षण मैं तो नहीं हो रही है यह भी जांच का विषय है क्योंकि वही इन सब का तारणहार है । क्या आबकारी विभाग इस ओर ध्यान देकर कोई कार्यवाही करेगा या फिर यह ठेकेदार यूं ही अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लेकर अपनी जेब गर्म करते रहेंगे…..?

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ17 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ20 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur2 days ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट2 days ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!