थांदला (वत्सल आचार्य) विश्व की सबसे ऊंची 369 फ़ीट की शिव प्रतिमा बनी है राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में विश्व की सबसे बड़ी 369 फीट ऊंची शिव प्रतिमा ‘‘विश्वास स्वरूपम‘‘ का लोकार्पण महोत्सव 29 अक्टूबर से शुरू होगा। नौ दिवसीय कार्यक्रम के बीच इस प्रतिमा का लोकार्पण समारोह आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से लाखों लोग भाग लेंगे। प्रतिमा का लोकार्पण मुरारी बापू करेंगे। इस प्रतिमा का निर्माण तत पदम् संस्थान ने करवाया है। महोत्सव संयोजक संत कृपा सनातन संस्थान के ट्रस्टी मदन जी पालीवाल ने बताया कि इस महा महोत्सव में 9 दिन तक धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी, मुरारी बापू की 9 दिवसीय रामकथा इस महोत्सव को चार चांद लगाएगी ओर इसके साक्षी बनेंगे देश दुनियां से आये लाखों श्रोता। मुरारी बापू की रामकथा, इस लोकार्पण महोत्सव में सोने पर सुहागा की तरह होगी। मदन पालीवाल ने वर्षो पूर्व श्रीजी की नगरी में भगवान शिव की अल्लड़ मुद्रा में विश्व की सबसे बड़ी शिव मूर्ति बनवाने का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया था यह अब तैयार हो कर अपनी पूर्णता ले चुका है । श्रीजी की नगरी में स्थापित भगवान शिव की यह अद्भुत प्रतिमा लोगों के आकर्षण के साथ ही देश और राजस्थान के पर्यटन में एक नया आयाम स्थापित करेगी। नाथद्वारा की गणेश् टेकरी पर बनी 369 फीट की ऊँची यह प्रतिमा ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रही है। 51 बीघा की पहाडी पर बनी इस प्रतिमा में भगवान शिव ध्यान एवं अल्लड़ की मुद्रा में विराजित है जो 20 किलोमीटर दूर से ही नजर आने लग जाते है। रात्रि में भी यह प्रतिमा स्पष्ट रूप से दिखाई दे, इसके लिए विशेष लाइट्स से इसकी विधुत सज्जा की गई है । 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक नाथद्वारा में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में मुरारी बापू के प्रवचनों के साथ ही आस्था, संस्कृति, संगीत और कला का महासंगम होगा। विश्वास स्वरुपम प्रतिमा अद्भुत,अद्वितीय, मनोरम – धनखड़ देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को सपरिवार नाथद्वारा आए। उन्होंने विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा ‘‘विश्वास स्वरूपम‘‘ स्टेच्यू ऑफ बिलीफ का अवलोकन किया। जहां राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और संत कृपा सनातन संस्थान के ट्रस्टी मदन पालीवाल ओर मंत्रराज पालीवाल ने उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान राज्य सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद थे। विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का अवलोकन करने के दौरान उप राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि वह राज्यपाल रहते हुए यहां आए और धर्मपत्नी के साथ शिव प्रतिमा के शीश पर जाकर पूरा दृश्य देखा कि जो कुछ मदन पालीवाल जी ने सोचा था, वह अब पूरी तरह हकीकत में सामने आने लगा है। यह प्रतिमा अद्भुत, अद्वितीय, मनोरम है यहां में यहाँ दो बार आ गया हूँ। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने उप राष्ट्रपति और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया और उन्हें फिर से नाथद्वारा आने का निमंत्रण दिया। डॉ. जोशी ने उन्हें न्यौता दिया कि वह शिव प्रतिमा के लोकार्पण के लिए यहां पधारें।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।