Connect with us

झाबुआ

पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष में जिला पुलिस विभाग तथा जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन

Published

on


कड़ाके की ठंड एवं चिलचिलाती धूप में बड़ी संख्या मंे युवाजनों ने 2 किमी पैदल रन किया
दौड़ बस स्टैंड से आरंभ होकर काॅलेज मैदान पर हुआ समापन, विजेता प्रतिभागियों को आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले समापन समारोह में किया जाएगा पुरस्कृत
झाबुआ। मप्र शासन गृह विभाग भोपाल के निर्देश एवं जिले के पुलिस कप्तान श्री अगम जैन के मार्गदर्शन में पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस के उपलक्ष में 28 अक्टूबर, शुक्रवार सुबह 7.30 बजे से झाबुआ के बस स्टैंड से जिला पुलिस विभाग तथा जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसे प्रारंभ में हरी झंडी एएसपी पीएल कुर्वे एवं जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने दिखाई। दौड़ करीब 2 किलोमीटर लंबी रही। जिसमें बड़ी संख्या मंे युवाजन कड़ाके की ठंड और सुबह की चिलचिलाती धूप में भी पूरे उत्साह के साथ रन करते हुए शामिल हुए।
मैराथन दौड़ बस स्टैंड से आरंभ हुई, जो शहर के फव्वारा चैक, जिला चिकित्सालय मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, हाईवे मार्ग, डीआरपी लाईन, राजगढ़ नाका, गोपाल काॅलोनी, मोजीपाड़ा होते हुए काॅलेज मैदान परिसर में समापन हुआ। दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को आगामी 31 अक्टूबर को उत्कृष्ट विद्य़ालय प्रांगण मंें होने वाले समापन समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा। उक्त आयोजन में मुख्य रूप से आरआई एवं ट्रैफिक इंचार्ज ठाकुर रणजीतसिंह, यातायात पुलिस के एसआई आरएस मालवीय, एएसआई लोकेन्द्र खेड़े, जिला क्रीड़ा अधिकारी कुलदीप धाबाई, पीटीआई एवं खेल प्रषिक्षक लालाभाई कप्तान योगेष गुप्ता, नरेषराज पुरोहित, रामसिंह मोहनिया, अजय कुषवाह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीं, जन अभियान परिषद् एवं नेहरू युवा केंद्र के युवा वॉलिंटियर्स, जिला कराते एसोसिएशन से सचिव सूर्यप्रताप सिंह, गुड मॉर्निंग क्लब काॅलेज मैदान से जुड़ी सक्रिय मातृ शक्तियों में श्रीमती प्रफूल शर्मा, पार्वती किराड़, नीलिमा चैहान, संतोषी अलाावा, विनीता बारिया, सलोनी सोनगरा, मोना, गुड़िया, मेघा, परी आदि के साथ शहर के अन्य युवाजनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैराथन दौड़ को सफल बनाने में विशेष सहयोग जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग से देवश्री नाय तथा शैफाली जोषी आदि ने प्रदान किया।
यह रहे विजेता
जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने बताया कि मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम विनीया सिंगाड़, द्वितीय षिवा रावत एवं तृतीय राजपाल अजनार, बालिका वर्ग में प्रथम में कु. अनुष्का भूरिया, द्वितीय परी निनामा एवं तृतीय मुस्कान भूरिया रहीं। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम श्रीमती मोना गुंडिया, द्वितीय विनीता बारिया एवं तृतीय स्थान सलोनी सोनगरा ने प्राप्त किया। विशेष पुरस्कार में सीनियर सिटीजन श्रीमती प्रफूल शर्मा ने 60 वर्ष से अधिक उम्र होने के बाद भी 2 किमी की पैदल रन बिना रूके और थके पूरे उत्साह के साथ पूर्ण की। जिनकी एएसपी श्री कुर्वे एवं जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने सराहना की। अंत मंें सभी के प्रति आभार आरआई एवं ट्राफिक इंचार्ज ठा. रणजीत सिंह ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ18 hours ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

झाबुआ20 hours ago

झाबुआ वर्धमान शिक्षा सेवा समिति द्वारा गुरूदेव के जन्मोत्सव पर निर्धन बच्चों को कापी पेन‌ मिठाई का वितरण किया गया

Ranapur2 days ago

सट्टा खेलते 04 आरोपियो को राणापुर पुलिस ने धरदबोचा

जोबट2 days ago

जोबट – दो बालिकाओं के मृत्यु मामले मे इंदौर FSL टीम , फिंगर प्रिंट टीम सहित एसडीओपी नीरज नामदेव एवं पुलिस जुटी जांच मे ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!