Connect with us

RATLAM

महाविद्यालय में 4 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित नवीन कक्षो का उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक श्री काश्यप ने लोकार्पण किया

Published

on

रतलाम,। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा रतलाम विधायक शहर श्री चैतन्य काश्यप द्वारा रविवार को शहर के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज परिसर में 4 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए नवीन कक्षो का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, शैलेंद्र डागा, राजेंद्र पाटीदार, कृष्णा डिंडोर, निर्मल कटारिया, प्राचार्य डॉ. वाई.के. मिश्र, महेंद्र नाहर, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा उज्जैन प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज, सुश्री रागिनी यादव, शुभम कुमावत, पवन परमार, कमलेश मेहता आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अगले नवीन सत्र से इस महाविद्यालय मे सभी संकाय में शिक्षा मिलेगी। यह नवीन शिक्षा नीति के तहत है। नवीन शिक्षा नीति में नित नए प्रयोग किए जाकर शिक्षा को उसके वास्तविक अर्थों में ले जाया जा रहा है। महाविद्यालय में व्यक्ति का सच्चे अर्थों में जन्म होता है। प्रदेश में अब महाविद्यालयों को नवीन एवं गुणवत्तायुक्त भवनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मांग पर अधिकतर महाविद्यालयों को निर्माण कार्य तथा अन्य कार्यों के लिए राशि आवंटित की गई है। रतलाम महाविद्यालय का खेल मैदान नगर निगम के माध्यम से बेहतर बनाया जाएगा। जनभागीदारी में राशि का प्रावधान बढ़ाकर 20 लाख से 50 लाख रुपए किया गया है। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इसी सत्र से कोचिंग प्रारंभ की जाए। उन्होंने कहा कि नवीन शिक्षा नीति में इस बात की सुविधा दी गई है कि कोई भी विद्यार्थी किसी भी संकाय से हटकर अन्य संकाय की भी पढ़ाई कर सकेगा।

अवसर पर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। 2 वर्षों की अवधि में इस महाविद्यालय में 26 नवीन कक्ष निर्मित हुए हैं। अभी नए निर्माण के प्रस्ताव भी हैं जिनमें मल्टीस्टोरी निर्माण शामिल है। श्री काश्यप ने कहा कि हमारा प्रयास औद्योगिकीकरण की गति को तेज करना है ताकि स्थानीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो जाए। आरंभ में प्राचार्य डा. वाई.के. मिश्र ने स्वागत उद्बोधन दिया।

शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के रजत जयंती समारोह में सम्मिलित हुए
रतलाम आए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को स्थानीय लायंस हॉल में आयोजित शिक्षक सांस्कृतिक संगठन मंच के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक चैतन्य काश्यप, लेखक चिंतक पंडित राजशेखर व्यास, श्री प्रदीप उपाध्याय, डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, श्रीमती सुलोचना शर्मा, खुशाल सिंह पुरोहित, शिक्षा विभाग तथा शिक्षा जगत से जुड़े व्यक्ति आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में देश की नवीन शिक्षा नीति का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक परिवेश परिदृश्य में शिक्षा की महत्ता को प्रतिपादित किया जा रहा है जो मैकाले की शिक्षा नीति से हटकर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नवीन शिक्षा नीति को स्थापित करने की दृढ़ता दिखाई गई है। डॉ. यादव ने इस दौरान उज्जैन के सांदीपनि आश्रम गुरुओं के सम्मान तथा देश के सांस्कृतिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए शैक्षणिक पृष्ठभूमि पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।(इ खबरटुडे से साभार)

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ6 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ6 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!