Connect with us

RATLAM

आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा देव की प्रतिमा स्थापना स्थल बदलने का मुद्दा गरमाया, पहले बताया था बजाना बस स्टैंड पर होगी स्थापना, अब अन्यत्र बगीचे में चल रही है तैयारी

Published

on

 जयस के प्रदेश संरक्षक ने लगाया प्रशासन पर मनमानी आदिवासी समाज की भावना के साथ खिलवाड़ करने का आरोप द्वारकापुरी सोशल वेलफेयर सोसायटी भी कर रही है प्रशासन के इस निर्णय का पुरजोर विरोध

रतलाम, । हर मुद्दा से साभार ~आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा देव की प्रतिमा स्थापना स्थल बदलने से समाजजनों सहित कॉलोनी वासियों में खासा आक्रोश पनप रहा है। जयस के प्रदेश संरक्षक का कहना है कि जिला एवं नगर निगम प्रशासन मनमानी करते हुए आदिवासी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। वहीं गोपाल गौशाला नगर की द्वारकापुरी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों का कहना है कि बगीचे में मूर्ति स्थापना कदापि उचित नहीं है। यह बाजना बस स्टैंड पर ही स्थापित होना चाहिए। हम सभी आदिवासी समाज की भावनाओं का सम्मान करते हैं।

ज्ञातव्य है कि आदिवासी समाज के भगवान बिरसा मुंडा देव की जयंती 15 नवंबर को है। सूत्रों के अनुसार पहले तय कार्यक्रम के तहत भगवान बिरसा मुंडा देव की प्रतिमा की स्थापना बाजना बस स्टैंड पर करने का तय हुआ था, लेकिन अब प्रतिमा की स्थापना गोपाल गौशाला नगर की कॉलोनी में स्थित बगीचे में करने की योजना जिला एवं नगर निगम प्रशासन ने बनाई है जोकि सरासर गलत है। बगीचे में मूर्ति स्थापना करना कदापि भी उचित नहीं है।

नहीं करने दी जाएगी भगवान की प्रतिमा बगीचे में स्थापित

डॉ. अभय ओहरीजयस के प्रदेश संरक्षक डॉ. अभय ओहरी ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि जिला एवं नगर निगम प्रशासन शुरू से ही अपनी मनमानी कर रहा है। आदिवासी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। पहले तय कार्यक्रम यही था कि बाजना बस स्टैंड पर भगवान बिरसा मुंडा देव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यदि वहां पर नहीं होती है तो आदिवासी समाज के विभिन्न घटक इसका पुरजोर विरोध करते हैं और जरूरत हुई तो आंदोलन तक किए जाएंगे। लेकिन हमारे भगवान की प्रतिमा बगीचे में स्थापित नहीं होने दी जाएगी। उनकी प्रतिमा स्थापना का स्थल बाजना बस स्टैंड पुराना अथवा नया ही उचित है। या फिर ऐसी जगह स्थान तय किया जाए, जहां पर बड़े आयोजन के लिए भी पर्याप्त जगह मिल सके।

गोपाल गौशाला नगर की सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी किया प्रशासन के निर्णय का विरोध

द्वारकापुरी सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नरेश सकलेचा, उपाध्यक्ष दिनेश पोरवाल, सचिव प्रमोद पटवा, सचिव धन्नालाल मेहता, कोषाध्यक्ष ललित मूणत सहित करीब 29 रहवासियों से हस्ताक्षरित एक पत्र नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को दिया है, जिसमें बताया गया है कि गोपाल गौशाला नगर की कॉलोनी के बगीचे में आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा देव की मूर्ति स्थापना के लिए स्थान का चयन किया है, जिसका हम कॉलोनीवासी पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं। हम सभी आदिवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए चाहते हैं कि भगवान की प्रतिमा बाजना बस स्टैंड सहित ऐसे चौराहे पर हो, जहां पर उनके दर्शन सभी कर सके। बगीचा मूर्ति स्थापना के लिए कदापि भी उचित नहीं है। अतः कॉलोनीवासियों की भावनाओं को समझें। पूर्व निर्धारित बाजना बस स्टैंड पर ही प्रतिमा की स्थापना की जाए।

इन सभी ने किया है स्थल का विरोध करते हुए की मांग

सोसायटी के संरक्षक आनंदीलाल नाहर, चंदनमल फिरोदिया, रमेश चंद कटारिया, हेमंत बोथरा, भोलाराम चौहान, राकेश उपाध्याय, परामर्शदाता दिलीप बाफना, राजेंद्र सुरेका, मनोज कटारिया, महेंद्र भंडारी, पूनम चंद मेहता, शैलेंद्र गांधी, कार्यकारिणी सदस्य अशोक दुबे, शरद भटेवरा, बृजेश पिपलिया, जम्मू पिरोदिया, रंजीत बोहरा, विशाल पितलिया, शरद मूणत, विजय कटारिया, विजय चोपड़ा, प्रशांत पोरवाल, गणेश बोहरा, अशोक चौधरी, नीलेश मूणत, कमल ललवानी महेंद्र चोरड़िया, गौरव कटारिया, अभिनव घोंचा, अमित नाहटा, चंदन बसेर, राजेश सोनी, राजकुमार मूणत, राजेश पटवा अन्य लोगों ने नगर निगम प्रशासन के इस निर्णय का पुरजोर तरीके से विरोध जताया है और मांग की है कि भगवान बिरसा मुंडा देव की प्रतिमा की स्थापना बाजना बस स्टैंड शहीद ऐसे स्थान पर की जाए जहां पर अधिकाधिक की संख्या में सभी दर्शन कर सके अच्छे आयोजन हो सके ऐसी जगह पर ही प्रतिमा स्थापित की जाए।

एम आई सी के निर्णय अनुसार होगी स्थापना

नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्टन्यायालय का आदेश है कि प्रतिमाओं की स्थापना ऐसे स्थानों पर ना की जाए जिससे यातायात बाधित होता हो। वैसे भी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय एमआईसी करती है। वह जो निर्णय लेगी उसी के अनुसार प्रतिमा की स्थापना होगी।

⚫ हिमांशु भट्ट, आयुक्त, नगर निगम, रतलाम

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ6 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ7 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!