Connect with us

RATLAM

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा सजगता से की गई कार्रवाईयां, तीन माह में नौ लाख की हुई वसूली

Published

on

खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा सजगता से की गई कार्रवाईयां, तीन माह में नौ लाख की हुई वसूली

रतलाम। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में त्यौहारों के दौरान खाद्य औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूर्व से सजग होकर कार्य किया गया ताकि आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश कुमार जमरा ने बताया कि माह अगस्त से अक्टूबर तक जिले के विभिन्न स्थानों से कुल 142 नमूने विभिन्न खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए थे, जिनमे से 30 नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 09 नमूने अवमानक व मिथ्याछाप पाए गए जिसमें पनीर के 2 नमूने, दूध के 2, मावे का 1, दही का 1 नमूना, हरे मटर व हरा चना अवमानक पाये गये एवं सेव का नमूना मिथ्याछाप पाया गया। हरे मटर व हरे चने मे खाद्य रंग की मिलावट पाई गईं जो कि प्रतिबन्धित है जिसके कारण हरे मटर व हरे चने अवमानक घोषित किये गये जिन्हे धारा 46 (4) का सूचना पत्र जारी किया गया।

अधिकारियों द्वारा कोमल नगर में घर पर बनाईं जा रही काजू कतली का नमूना लेकर 36 हजार रुपए मूल्य की 48 किलो ग्राम काजू कतली मिलावट की शंका में जप्त की गई। अहमदाबाद ले जा रहे मावे के नमूने लेकर मिलावट की शंका में 3 लाख 43 हजार 750 रुपए का 1375 किलो ग्राम मावा रिपोर्ट आने तक मालिक की अभिरक्षा में रखा गया। एडीएम न्यायालय में कूल 37 पकरण दर्ज किए गए व सीआईएम न्यायालय में 2 प्रकरण दर्ज कराए गए तथा एडीएम न्यायालय द्वारा तीन माह में दर्ज प्रकरणों को निर्णीत करते हुए विभिन्न आरोपियों पर कूल 5 लाख 60 हजार रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। तीन माह में 9 लाख रुपए की वसूली की गई। आगे भी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

(इ खबर टुडेसे साभार )

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!