Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्य अतिथि सांसद श्री गुमान सिंह डामोर एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ओडिओपी एवं रोजगार दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कार्यक्रम को सम्भोधित करते सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग एवं जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र अलिराजपुर में ओडीओपी दिवस एवं जिला स्तरीय रोजगार दिवस का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, अध्यक्षता कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, विशेष अतिथि के रूप में विधायक जोबट श्रीमती सुलोचना रावत, विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान, श्री माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने हेतु प्रतिबद्ध होकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। उन्होंने किसानों से योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा अलीराजपुर जिला वन संपदा से परिपूर्ण जिला है। यहां आम, सीताफल, जामुन आदि वनोपज उत्पन्न होता है जिसकी मांग और पहचान देशभर में है। यहां की वनोपज अपनी विशेष पहचान के लिए ख्यात है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार ने वन धन केन्द्र स्थापित किये है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया है कि जिले के किसान उक्त वन धन केन्द्रों के माध्यम से वनोपज का विक्रय करें। उन्होंने आह्वान किया कि जिले में राजस्व समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयेाजन किया जा रहा है। उन्होंने जिले के किसानों से उक्त शिविरों का लाभ लेकर पीएम किसान एवं सीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे केवीके, कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के कृषि विशेषज्ञों से संपर्क में रहे तथा उन्नत कृषि से जुडकर लाभ लेवे तथा आत्मनिर्भर बनें। कार्यक्रम को विधायक श्रीमती सुलोचना रावत, विधायक अलीराजपुर श्री मुकेश पटेल, पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान ने संबोधित करते हुए किसान बंधुओ से आह्वान किया की वे उन्नत फसल लेकर खाद्य प्रसंस्करण इकाई से जुडकर आत्मनिर्भर बनें ।

हितग्राही को हितलाभ का वितरण किया गया ।

कार्यक्रम को कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा फलोद्यान फसलों के लिए जिले की जलवायु बहुत अनुकूल है। यहां के विभिन्न प्रजाति के फल अपने स्वाद, गुणवत्ता के लिए विशेष पहचान रखते है। उन्होंने सभी से योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न कृषि खाद्य प्रसंस्करण संबंधित मशीनों, उत्पाद, सीताफल की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथिगण, कृषकों ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिथिगण ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। कार्यक्रम में केवीके के डॉ. आरके यादव, डीडीए कृषि श्री एसएस चौहान, डीडीए आत्मा श्री डीएस मौर्य सहित अन्य कृषि विशेषज्ञों ने कृषिकों को जानकारियां दी, जिसमें किसानों को एक जिला एक-उत्पाद अन्तर्गत सीताफल एवं अन्य उत्पादों पर आधारित सूक्ष्म खाद्य उद्योग इकाई स्थापित करने, सीताफल की तकनीकी खेती, प्रसंस्करण सम्भावनाओं एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई योजना की जानकारी देते हुए छोटे उद्यम लगाने, पीएमएफएमई योजना के अनुदान प्रावधान एवं आवेदन प्रक्रिया, उत्पाद की पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं निर्यात की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बडी संख्या में कृषकगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन उप संचालक उद्यानिकी श्री कैलाश चौहान ने दिया। संचालन श्री सुधीर जैन ने किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ6 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ6 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ6 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!