Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं जनप्रतिनिधियों ने रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं हितग्राहियों को लाभ वितरित किए ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

झाबुआ – शासन के निर्देषानुसार 01 नवम्बर 2022 को म.प्र. स्थापना दिवस के अवसर दिनांक 01 नवम्बर से 07 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देया थे । जिसके तहत 04 नवम्बर 2022 को प्रदेषव्यापी एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ‘एक जिला एक उत्पाद‘ को प्रमुखता प्रदान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान व्दारा लाईव प्रसारण धार जिले के पिथमपुर से प्रारंभ किया। झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्रीमती रजनी सिंह कलेक्टर, एवं श्री शांतीलाल बिलवाल पूर्व विधायक, श्री सोमसिंह सोलंकी महामंत्री, श्री बहादूर हटिला जिला पंचायत सदस्य, श्री हरू भुरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ में लगभग 250 हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गयज्ञं उक्त कार्यक्रम अंतर्गत ‘एक जिला एक उत्पाद‘ एवं एवरनेस बैंकर्स की प्रदषर्नी भी लगाई गई । रोजगार दिवस कार्यकम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाए मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्वंय सहायता समूह योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संत रविदास योजना, डॉ.भीमराव अंबेडकर योजना, भगवान बीरसा मुण्डा योजना, टन्टया मामा आर्थिक कल्याण योजना, आदि । सभी योजनाओं के 2699 प्रकरणों में राषि रूपये 5438.76 लाख की स्वीकृति एवं 2251 प्रकरणों में राषि रू. 4962.64 लाख का ऋण वितरण किया गया एवं आयोजन में सांकेतिक रूप से कुल 09 प्रकरणों में 57.50 लाख के डेमोचेक तथा कुल 28 प्रकरणों में राषि रू. 209.60 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहयों को बॉटे गए तथा भगवान बिरसा मुण्डा योजना अंतर्गत आवेदक श्री कुलदीप परमार को बोलेरो वाहन प्रदाय किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रजनीसिंह, अपर कलेक्टर, श्री एस.एस.मुझाल्दा, श्री विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ श्री विल्सन डावर पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ, श्री नगिन रावत कृषि विभाग झाबुआ, श्री तोमर कृषि वैज्ञानिक झाबुआ, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, क्षैत्रीय प्रबंधक, म.प्र. ग्रामीण बैंक, उपसंचालक, उद्यानिकी विभाग झाबुआ, परियोजना अधिकार, एनआरएलएम एवं शहरी विकास विभाग, जिला अत्यांवसायी तथा आदिवासी वित्त एवं विकास निगम व अन्य समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन श्री डॉ. दोहरे, द्वारा किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – एसडीएम तपीष पांडे के प्रतिवेदन पर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन कार्यस्थल से अनुपस्थित मिलने पर 4 शिक्षक को किया निलंबित , बीआरसी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी ।

झाबुआ5 hours ago

जन के आस्था के केंद्र पुण्य सम्राट युग प्रभावक श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब का 89वा जन्मोत्सव नगर में धार्मिक एवं सेवा कार्यों के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।

जोबट9 hours ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने जोबट मे 70.04 लाख की लागत से बनने वाली नवीन सड़क का किया भूमिपूजन ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – सांसद अनीता चौहान ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से अलीराजपुर झाबुआ के मध्य मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोप पत्र ।

झाबुआ1 day ago

पुण्य सम्राट विजय जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब का 89 वा जन्मदिवस पर बड़ा घोसलिया आश्रम मे हुआ प्रसाद वितरण

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!