Connect with us

RATLAM

आईजी के दौरे पर चोरों ने दिखाया कमाल,स्टेशन रोड पर दो दुकानों में लाखों की चोरी को दिया अंजाम

Published

on

आईजी के दौरे पर चोरों ने दिखाया कमाल,स्टेशन रोड पर दो दुकानों में लाखों की चोरी को दिया अंजाम

रतलाम,। चोरों के हौंसले कितने बुलन्द हो चुके है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि जब शहर में पुलिस महानिरीक्षक का आगमन हो रहा था, उससे ठीक पहले चोरों ने स्टेशन रोड की दो दुकानों के ताले चटकाकर लाखों रु.की चोरी का कारनामा कर दिखाया।

स्टेशन रोड थाने से महज आधा किमी दूर पंजाब नेशनल बैैंक के उपर स्थित रायल कैफे में तडके करीब चार बजे चोर दुकान का दरवाजा काटकर भीतर घुसे। इस रेस्टोरेन्ट में नगद राशि नहीं थी, इसलिए चोर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर और हार्ड डिस्क आदि चुराकर ले गए। कैफे संचालक श्रीकान्त डोशी ने बताया कि बैैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि तडके करीब चार बजे दो चोर यहां पंहुचे थे। चूंकि दरवाजे का ताला बेहद मजबूत था, इसलिए चोरों ने दरवाजे को ही काट दिया और भीतर घुस गए।

दूसरा कारनामा चोरों ने इसी के नजदीक फस्र्ट फ्लोर पर स्थित शिवानी फाइनेन्स कंपनी के कार्यालय में दिखाया। यहां के सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि रात करीब साढे चार बजे दो चोर भीतर घुसे थे और वे पन्द्रह मिनट तक भीतर रहे। शिवानी फाइनेन्स के संचालक गौरव जायसवाल ने बताया कि आफिस में पांच छ: लाख रु. नगद रखे हुए थे,जिन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।सोमवार सुबह वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे थे। लेकिन उस वक्त बैैंक के बन्द होने की वजह से जांच आगे नहीं बढ पाई थी। समाचार लिखे जाने तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। दुकान संचालक श्री डोशी और श्री जायसवाल बैैंक के सीसीटीवी फुटेज चैक कर रहे थे। श्री डोशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जैकेट पहने दो युवक ताले तोडने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे है। दोनो ही व्यक्तियों ने मुंह पर मास्क बान्ध रखा था।(इ खबरटुडे सेे साभार)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

भाजपा दीनदयाल मंडल ने शिविर लगाकर चलाया सदस्यता अभियान ,*****सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न

झाबुआ10 hours ago

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप के आग्रह पर मृतक राजेश गुगलिया के परिजनों को चार लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की

झाबुआ10 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – ****मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ10 hours ago

मध्यप्रदेश, देश में स्वच्छतम राज्य के रूप में अपनी पहचान स्थापित करेगा – प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में  कुशभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ स्वछता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ11 hours ago

अपने वातावरण में स्वच्छता को विशेष महत्व दें****  विधायक डॉ पांडे

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!