Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – थाना उदयगढ़ में पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा , बरामद किया चोरी हुआ माल ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

क्या था मामला- घटना दिनांक 02.09.2022 को फरियादी विक्रमसिंह भयडिया ने रिपोर्ट किया था कि उसकी मारूती वेन क्रमांक RJ03UA1949 की बैटरी ,स्टेपनी, टेप एवं गाडी मे लगे स्पीकर तथा स्कार्पियों गाडी क्रमांक MH04GJ9477 मे लगी बैटरी कुल मश्रुका 18000/-रूपये का को कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये है जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ पर अपराध क्रमांक 257/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया था , एवं अन्य घटना दिनांक 30.10.2022 को फरियादी दिनेश चौहान ने रिपोर्ट किया कि ग्राम पिपलिया अटल चौक मे स्थित केरोसीन डिपो मे खडे खाली टेंकर क्रमांक MP43H0260 का दरवाजा खोलकर वाहन के अंदर रखे दस्तावेज,बैटरी,पाने एवं डिजल 105 लीटर कुल किमती 25000/-रूपये का कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे जिसकी रिपोर्ट पर थाना उदयगढ पर अप.क्र.341/2022 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।

एसडीओपी श्री निरिज नामदेव ।

आरोपियों की खोजबीन हेतु गठित की गयी थी टीम-क्षेत्र मे लगातार चोरी की वारदात को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर के निर्देशन मे तथा श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अलीराजपुर के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय अनुभाग जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठीत की गई । टीम के प्रभारी निरी.अनसिंह भाबर थाना प्रभारी उदयगढ, सउनि.जगन्नाथ चावडे, सउनि.भेरूसिंह भिडे, सउनि.लक्ष्मण देवडा, प्रआर.134 कंचनसिंह चौहान, म.प्रआर.264 सीमा, आर.458 रणसिंह हारी, आर.209 तोलसिंह, आर.535 तुफान, आर.69 अनिल, आर.209 तोलसिंह, सैनिक 310 धर्मेन्द्र के द्वारा कडी मेहनत एवं लगन से आरोपीयों की पतारसी हेतु अथक प्रयास करने पर दिनांक 18.11.2022 को मुखबीर की सूचना पर इमली तिराहा बायपास रोड उदयगढ़ आरोपी खामी पिता छगन अजनार जाति भील उम्र 18 वर्ष नि.प्रताप फलिया एवं विधि का उल्लंघन करने वाला बालक को दबिश देकर पकडा जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी खामी तथा विधि का उल्लंघन करने वाला बालक ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया ।

बरामद हुआ चोरी का माल-उक्त दोनो से चोरी गया मश्रुका 03 बैटरीयां,एक स्टेपनी, पाने किमती 22,600/- रूपये का माल बरामद किया गया है । उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु पुलिस थाना उदयगढ टीम के प्रभारी निरी.अनसिंह भाबर एवं इनके अधिनस्थ टीम के अन्य सदस्यों को उक्त सराहनीय कार्य के लिये इनके उत्साहवर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरूस्कृत करने की कार्यवाही की जा रही है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!