Connect with us

कल्याणपुर

थाना कल्याणपुरा पुलिस व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नकबजनी के आरोपियों को धर दबोचा

Published

on



आरोपीगणों से चोरी गये सोयाबीन, चने, कपास के कट्टे बरामद किये है। बरामद मश्रुका की कीमत लगभग 5 लाख 96 हजार 650 रुपये है।

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन, अति पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन एंव अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद सु.श्री. सोनु डाँवर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा व हमराह फोर्स ने दिनांक 10.11.2022 को फरियादी दादुसिंह चौहा के दुकान का पतरा उखाड कर दुकान मे रखा अनाज( सोयाबीन, चना, कपास) किसी अज्ञात बदमाशो व्दारा चुरा कर ले गये। जिस पर थाना कल्याणपुरा में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपियों की तलाश कर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु पुलिस टीम लगी हुई थी।
दिनांक 21.11.2022 को थाना कल्याणपुरा टीम व्दारा अपराध क्र. 470/2022 धारा 457,380 भादवि मे विवेचना के दौरान मुखबीर व्दारा सुचना मिलने पर बताये स्थान भगोर के पास पहुचे जहाँ एक पीकअप गाडी खड़ी थी। जिस मे तीन व्यक्ति बेठे थे, जिनको रोककर पुछा तो तीनो ने दोड़ लगा दी। जिनको बड़ी ही सूझबूझ से पकडा। उनका नाम-पता पुछा तो उन्होनें अपने नाम सुरेश पिता टिटु होलोद उम्र 28 साल निवासी सजेली नानिया सात, दिनेश पिता पुनिया हेलोद उम्र 24 साल निवासी सजेली मालजी सात व टेटिया पिता लाला डामोर उम्र 25 साल निवासी भगोर के होना बताया। गाडी मे भरे सोयाबीन , चने व कपास के कट्टो के बारे मे पुछताछ करते कभी घर से बेचने के लिया ले जाना तथा कभी एक दुसरे के घर से जे लाना बता रहे थे जिससे शंका हुई। बाद गाड़ी सहीत आरोपीयो को थाने लाये। सक्ती से पुछताछ करने पर आरोपीयो ने कल्याणपुरा बाय पास दादु चौहान कि दुकान कल्याणपुरा बाय पास ढेबर रोड के पिछे का पतरा तोड कर आरोपी सुरेश पिता टिटु होलोद उम्र 28 साल निवासी सजेली नानिया सात, दिनेश पिता पुनिया हेलोद उम्र 24 साल निवासी सजेली मालजी सात , टेटिया पिता लाला डामोर उम्र 25 साल निवासी भगोर व कांतिया पिता रेवा डामोर निवासी सजेली मालीपुरा तथा मुकेश पिता पुनिया हेलोद सजेली जोखनी सात ने मिलकर दुकान मे से करीबन 150 कट्टे सोयाबीन 8 कट्टे चने व तीन गठरी कपास चौरी कर अशोका लीलेंट गाडी नम्बर MP45 G 1677 मे दो बार भर कर टेटिया के घर भगोर मे रख दिया था। आज सुरेश,दिनेश, टेटिया उक्त गाडी नम्बर MP45 G 1677 मय 21 कट्टे सोयाबीन, 4 कट्टे चने, 3 गठरी कपास बेचने के लिये ले जा रहे थे। जिसे अपराध क्र. 470/2022 धारा 457,380 भादवि का मश्रुका जप्त किया। टेटिया के घर से 80 कट्टे जप्त किये। आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी सुरेश पिता टिटु हेलोद , दिनेश पिता पुनिया हेदोल , टिटिया पिता लाला डामोर के कब्जे से कुल मक्षुका 101 सोयाबीन के कट्टे तथा 4 कट्टे चने तथा तीन गठरी कपास कुल किमती करीबन 5 लाख 96 हजार 650 रुपये का जप्त किया गया है। शेष मश्रुका करीबन 49 कट्टे बरामद करना है तथा फरार आरोपीयान कांतिया पिता रेवा डामोर निवासी सजेली मालीपुरा व मुकेश पिता पुनिया हेलोद निवासी सजेली जोखनी सात कि तलाश जारी है।

आरोपीयो के नामः-

(1)सुरेश पिता टिटु होलोद उम्र 28 साल निवासी सजेली नानिया सात, (गिरफ्तार)
(2) दिनेश पिता पुनिया हेलोद उम्र 24 साल निवासी सजेली मालजी सात (गिरफ्तार)
(3) टेटिया पिता लाला डामोर म्र 25 साल निवासी भगोर (गिरफ्तार)

फरारः-
(4) कांतिया पिता रेवा डामोर निवासी सजेली मालीपुरा (फरार)
(5) मुकेश पिता पुनिया हेलोद निवासी सजेली जोखनी सात (फरार)

सराहनीय योगदानः-
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. दिनेश रावत, उनि. गुलाबसिह वर्मा, उनि. नीलम सिह, सउनि. प्रेम परमार, सउनि. ज्ञानबहादुरसिह, सउनि. हिमांशु चौहान, प्रआर. 69 राजकुमार, आर. 147 रविन्द्र, आर. मनीराम, आर. राहुल, आर. संदीप बघेल, आर. मंगलेश पाटीदार, आर. महेश प्रजापति एवं आर. दीपक पटेल का योगदान रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर19 minutes ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट35 minutes ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ2 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ4 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ4 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!